रामनगर: वन प्रभाग तराई पश्चिमी के ज्वाला वन क्षेत्र में वन कर्मियों पर हमला करने वाले दो तस्करों को पकड़ लिया गया है. लकड़ियों से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली लेकर भागने वाले तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
वन कर्मियों पर हमला करने वाले दो लकड़ी तस्कर गिरफ्तार: बीते दिनों रामनगर की तराई पश्चिमी वन रेंज के ज्वाला वन क्षेत्र में 10 से अधिक लकड़ी तस्करों ने अवैध हथियारों और लाठी डंडों से वन निगम और वन कर्मियों पर हमला कर दिया था. वन कर्मियों पर फायरिंग भी की गई थी. दहशत फैलाते हुए वन तस्करों ने सरकारी वाहनों के शीशे तोड़ दिए थे. इसके बाद उसमें रखे लाखों रुपए और लकड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली लूट कर फरार हो गए थे.
10 से ज्यादा लकड़ी तस्करों ने किया था हमला: इसकी सूचना और प्राथमिकी किशन चंद्र बीट वाचर के द्वारा रामनगर कोतवाली में नाम दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद से ही पुलिस जांच करते हुए इन तस्करों की खोज में लग गयी थी. पुलिस ने इन तस्करों में से 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. रामनगर कोतवाली में तैनात एसआई तारा चंद्र राणा ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने अगले दिन किशन चंद्र के द्वारा सूचना और प्राथमिकी दर्ज कराने के आधार पर टीम गठित की.
ये भी पढ़ें: रामनगर में लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राली लूट ले गए तस्कर, वन कर्मियों की पिटाई भी की
लकड़ी तस्करों से मिले अवैध हथियार: टीम द्वारा आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी गई. दबिश के दौरान पुलिस टीम ने दो आरोपियों को अवैध हथियार और बारह बोर कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया. बाकी आरोपियों की तलाश जारी है. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की है.