हल्द्वानीः नैनीताल के हल्द्वानी के गांधीनगर के 150 लोगों ने रविवार को अचानक हल्द्वानी कोतवाली का घेराव कर डाला. विवाद हरियाणा के पर्यटक द्वारा स्थानीय शख्स को थप्पड़ मारने का था. इसके बाद पुलिस ने हरियाणा के शख्स को समझा-बुझाकर छोड़ दिया. लेकिन दूसरा पक्ष इससे इतना नाजार हुआ कि कोतवाली में भारी भीड़ के सकता आ धमका.
रविवार को गांधीनगर से राजपुरा श्मशान घाट के लिए अंत्येष्टि के लिए शव यात्रा निकली. इस दौरान सड़क पर शव यात्रा के दौरान रास्ता न मिलने से हरियाणा नंबर की कार के चालक का यात्रा में शामिल लोगों से विवाद हो गया. इस दौरान कार चालक ने शव यात्रा में शामिल एक शख्स को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद विवाद बढ़ा तो दोनों पक्ष कोतवाली पहुंच गए.
ये भी पढ़ेंः साइकिल से ऑफिस पहुंचे DM मयूर दीक्षित, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
इस दौरान मृतक की अंत्येष्टि के लिए दूसरा पक्ष श्मशान घाट के लिए चला गया. इसके बाद पुलिस ने हरियाणा के पर्यटक को समझा-बुझाकर छोड़ दिया. लेकिन थोड़ी ही देर बाद गांधीनगर के लोग अंत्येष्टि करके कार चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए कोतवाली पहुंचे. लेकिन जैसे ही उन्हें कार चालक को बिना कार्रवाई छोड़ने की जानकारी मिली तो लोग भड़क गए.
लोगों ने कोतवाली का घेराव करते हुए आरोप लगाया कि पुलिस ने पैसे वाले शख्स के दबाव में आकर उसे छोड़ा है. इसके बाद लोगों ने कोतवाली में नारेबाजी की और हंगामा काटा. हालांकि, कोतवाल और पुलिस कर्मियों के हत्तक्षेप के बाद लोगों को समझा-बुझाकर वापस घर भेजा गया.