रामनगर: तितली विशेषज्ञों ने करीब 8 साल तितलियों पर शोध के बाद कॉर्बेट प्रशासन को आंकड़ा सौंप दिया है. शोध में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में 143 प्रजातियों के मौजूद होने का दावा किया गया है.
कॉर्बेट नेशनल पार्क बाघों के विश्व प्रसिद्ध है. साथ ही जैव विविधता के लिए भी कॉर्बेट नेशनल पार्क देश-विदेश में जाना जाता है. इसी कॉर्बेट पार्क में खूबसूरत तितलियां भी पाई जाती हैं. कॉर्बेट नेशनल पार्क में पिछले 7-8 सालों से तीन विशेषज्ञ ने तितलियों को लेकर शोध किया. जिनमें राजेश चौधरी, विनेश कुमार एवं संजय छिमवाल हैं. सालों के शोध के बाद तीनों विशेषज्ञों ने अपनी-अपनी रिपोर्ट कॉर्बेट प्रशासन को सौंप दी है.
इस विषय में तितली विशेषज्ञ संजय छिमवाल का कहना है कि कॉर्बेट में कई तरह की भ्रांतियां थी. कोई कहता था कि 200 प्रकार की प्रजातियों की तितलियां कॉर्बेट में पाई जाती हैं, कोई कहता था 150. इसको लेकर तीन विशेषज्ञ पिछले 8 साल से लगातार तितलियों के आंकड़ों पर शोध कर रहे थे, जो अब पूरा हो गया है. तीनों विशेषज्ञों ने कॉर्बेट पार्क में 143 प्रजातियों की तितलियों को देखा है.
पढ़ें- शारदीय नवरात्रि 2020: आदिशक्ति मां दुर्गा का पांचवां स्वरूप स्कंदमाता, ऐसे करें पूजा-अर्चना
वहीं, सीटीआर निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि उनको तीनों तितली विशेषज्ञों ने अपनी स्टडी रिपोर्ट सौंप दी है. उन्होंने कहा कि वो इस रिपोर्ट का परीक्षण और विश्लेषण कर रहे हैं. उसके बाद इस रिपोर्ट को कॉर्बेट के रिकॉर्ड में अपडेट किया जाएगा.