हल्द्वानी: बनभूलपुरा पुलिस ने सट्टे और जुए का काला कारोबार कर रहे 17 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से 14 लोग आईपीएल मैच में सट्टा लगाने का काम कर रहे थे. पुलिस ने आरोपियों से 8 एंड्राइड मोबाइल, सट्टा पर्ची, पेन-डायरी के अलावा ₹41,000 नकद बरामद किये हैं.
एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बनभूलपुरा पुलिस को सूचना मिली कि आईपीएल मैच के दौरान सट्टे लगाए जा रहे हैं. जिसके बाद टीम ने बनभूलपुरा के नूरी मस्जिद के पास छापेमारी की. जिसमें सट्टा लगाते हुए 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा लालकुआं पुलिस ने तीन अन्य जुआ खेलने वालों को भी गिरफ्तार किया.
पढ़ें- BJP के हुए निर्दलीय MLA राम सिंह कैड़ा, 100 से ज्यादा समर्थकों संग बलूनी ने दिलाई सदस्यता
उन्होंने बताया कि मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि आईपीएल मैच के दौरान सट्टे का कारोबार चल रहा है. जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई की. पकड़े गए सभी आरोपी हल्द्वानी के रहने वाले हैं. सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है.