रामनगर: बीते रोज रामनगर के थारी बेरी गांव में नहाते समय 13 वर्षीय किशोर तालाब में डूब गया था. जो अपने दोस्तों के साथ तालाब में नहा रहा था, तभी वह डूब गया था. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद किशोर के शव को बरामद कर लिया है.
गौर हो कि रामनगर के पीरूमदारा क्षेत्र के थारी गांव के राजपुर रोड निवासी 13 वर्षीय करुणेश बिष्ट पुत्र स्वर्गीय पदम सिंह बिष्ट अपने दो अन्य दोस्तों के साथ गांव में ही स्थित एक तालाब में नहा रहा था. इसी बीच अचानक नहाते नहाते समय करुणेश पानी में डूबने लगा और उसने बचाने के लिए उसके दोस्तों ने शोर मचाना शुरू किया.
पढ़ें-18 लाख की 'हिमालयन वियाग्रा' के साथ दो गिरफ्तार, हिमाचल से ला रहे थे 'माल'
शोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किशोर की खोजबीन करने लगे, लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी उन्हें सफलता नहीं मिल पाई. जिसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने काफी खोजबीन के बाद किशोर के शव को बरामद कर लिया है.
पढ़ें-बेरीनाग: मासूम को गुलदार ने बनाया निवाला, ग्रामीणों में दहशत