ETV Bharat / state

उत्तराखंड वन महकमे के रडार पर वन्य जीव तस्कर, 100 शिकारियों लिस्ट तैयार

उत्तराखंड वन विभाग ने 100 ऐसे वन्य जीव तस्करों की सूची तैयार की है जो गुलदार और हाथी का शिकार करते हैं. इस लिस्ट में 11 महिलाएं भी शामिल हैं.

author img

By

Published : Jul 14, 2019, 3:23 PM IST

100 से अधिक शिकारी वन महकमे के रडार पर

हल्द्वानी: वन महकमे के रडार पर उत्तराखंड सहित कई प्रदेशों के शिकारी वन महकमे के रडार पर हैं. यह वन्यजीव तस्कर जंगलों में बाघ, गुलदार और हाथी का शिकार करते हैं. वन विभाग ने 100 शिकारियों की एक लिस्ट तैयार की है. ये शिकारी उत्तराखंड सहित कई प्रदेशों में अपने मंसूबों को अंजाम देते हैं. इस लिस्ट में 11 महिलाएं भी शामिल हैं.

100 से अधिक शिकारी वन महकमे के रडार पर

वन संरक्षक डॉ. पराग मधुकर घकाते ने बताया कि वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो ने सूची तैयार की है. जिसमें देश के करीब 20 राज्यों के बड़े शिकारी हैं, जिनका डाटा तैयार किया गया है. सूची के सभी शिकारी सक्रिय और वन्यजीवों के अपराध में लिप्त हैं.

उन्होंने बताया कि वन्यजीवों की तस्करी में शामिल तस्करों के डाटा नाम पता और फोटो के सहित तैयार किया गया है. यह तस्कर एक जगह घटना को अंजाम देने के बाद दूसरे स्थान पर चले जाते हैं. इस सूची में हरियाणा के तस्करों के संख्या सबसे ज्यादा 20 है, जबकि दिल्ली के 4 और उत्तराखंड के 5 शिकारी शामिल है.

हैरानी की बात यह है कि इस सूचि में 11 महिलाएं भी शामिल हैं. इसमें से कई तस्कर जेल से जमानत पर हैं. बताया जा रहा है कि इन शिकारियों के तार नेपाल से जुड़े हैं.

हल्द्वानी: वन महकमे के रडार पर उत्तराखंड सहित कई प्रदेशों के शिकारी वन महकमे के रडार पर हैं. यह वन्यजीव तस्कर जंगलों में बाघ, गुलदार और हाथी का शिकार करते हैं. वन विभाग ने 100 शिकारियों की एक लिस्ट तैयार की है. ये शिकारी उत्तराखंड सहित कई प्रदेशों में अपने मंसूबों को अंजाम देते हैं. इस लिस्ट में 11 महिलाएं भी शामिल हैं.

100 से अधिक शिकारी वन महकमे के रडार पर

वन संरक्षक डॉ. पराग मधुकर घकाते ने बताया कि वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो ने सूची तैयार की है. जिसमें देश के करीब 20 राज्यों के बड़े शिकारी हैं, जिनका डाटा तैयार किया गया है. सूची के सभी शिकारी सक्रिय और वन्यजीवों के अपराध में लिप्त हैं.

उन्होंने बताया कि वन्यजीवों की तस्करी में शामिल तस्करों के डाटा नाम पता और फोटो के सहित तैयार किया गया है. यह तस्कर एक जगह घटना को अंजाम देने के बाद दूसरे स्थान पर चले जाते हैं. इस सूची में हरियाणा के तस्करों के संख्या सबसे ज्यादा 20 है, जबकि दिल्ली के 4 और उत्तराखंड के 5 शिकारी शामिल है.

हैरानी की बात यह है कि इस सूचि में 11 महिलाएं भी शामिल हैं. इसमें से कई तस्कर जेल से जमानत पर हैं. बताया जा रहा है कि इन शिकारियों के तार नेपाल से जुड़े हैं.

Intro:sammry- 100 से अधिक शिकारी वन महकमे के रडार पर।( विजुअल मेल से उठाएं स्क्रिप्ट और बाइट मोजो से)

एंकर- वन महकमे के रडार पर उत्तराखंड सहित कई प्रदेशों के शिकारी वन महकमे के रडार पर हैं। यह वन्यजीव तस्कर जंगलों में बाघ गुलदार और हाथी का शिकार करते हैं। वन विभाग ने एक सूची तैयार किया है जिसमें करीब 100 के करीब शिकारी ऐसे हैं जो उत्तराखंड सहित कई प्रदेशों के शिकारी हैं ।यह शिकारी परिवार सहित वन जीवओ का तस्करी करते हैं। सूची के अंदर 11 महिलाएं भी शामिल है।




Body:पश्चिमी वृत्त के वन संरक्षक डॉ पराग मधुकर घकाते ने बताया कि वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो ने सूची तैयार की है जिसमें देश के करीब 20 राज्यों के बड़े शिकारी है जिनका डाटा तैयार किया गया है। सूची के सभी शिकारी सक्रिय और पूर्व में वन्यजीवों के अपराध में लिप्त शिकारी है। वन्यजीवों की तस्करी में शामिल तस्करों के डाटा नाम पता और फोटो के सहित तैयार किया गया है। लिस्ट में अधिकतर तस्कर खानाबदोश तरीके के हैं। यह वन्य जीव तस्कर एक जगह घटना का अंजाम देने के बाद दूसरे जगह पर चले जाते हैं । ऐसे में अगर कोई वन जीव तस्करी का घटना सामने आता है तो अगली जगह पर कोई घटना ना हो इसको सतर्क के लिए उस वन महकमें को उन तस्करों का डाटा दे देता है। जिससे कि दूसरे जगह पर कोई दूसरी वन जीव की तस्करी की घटना ना हो सके।
100 वन जीव तस्करों को सूची में हरियाणा का नाम सबसे ज्यादा है जिसने 20 शिकारी हरियाणा के हैं ।दिल्ली के 4 जबकि उत्तराखंड के 5 शिकारी शामिल है। हैरानी की बात है कि इस सूचि में 11 महिलाएं भी शामिल है जो इस तस्करी को अंजाम देते हैं। इसमें से कई तस्कर जेल में भी है जबकि कई जेल से जमानत पर हैं।



Conclusion:बताया जा रहा है कि इन शिकारियों का तार नेपाल तक जुड़ा हुआ है। पराग मधुकर घकाते ने बताया कि इन तस्करों का डाटा तैयार हो जाने से वन जीव के शिकार पर काफी अंकुश लगा है। और इस शिकारियों को वन विभाग लगातार निगरानी में भी रखता है।

बाइट -पराग मधुकर धक्काते वन संरक्षक पश्चिम वृत्त
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.