मुंबई: भारत के लीजेंडरी बिजनेसमैन रतन टाटा का बुधवार को 86 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. उनके निधन पर बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सितारों ने शोक जताया है. वहीं उनके अंतिम दर्शन में कई पॉलीटिशियन के साथ ही बॉलीवुड एक्टर आमिर खान भी नजर आए. उन्हें अपनी एक्स वाइफ किरण राव के साथ टाटा के अंतिम दर्शन पर स्पॉट किया गया.
फिल्म इंडस्ट्री में फैली शोक की लहर
रतन टाटा के निधन से बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है. उनके निधन पर तमाम बॉलीवुड और साउथ के फिल्मी सितारों ने दुख जताया है. अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, राम चरण, नागार्जुन, सलमान खान, रणवीर सिंह, अजय देवगन, रोहित शेट्टी, संजय दत्त, वरुण धवन, सामंथा, राशि खन्ना, पूजा हेगड़े, प्रियंका चोपड़ा, सारा अली खान जैसे स्टार्स ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे.
बता दें रतन टाटा को तबीयत खराब होने की वजह से मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था जहां बुधवार को उनकी मृत्यु हो गई. रतन टाटा की उम्र 86 साल की थी.
आमिर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनके द्वारा प्रोड्यूस की गई और किरण राव के द्वारा डायरेक्ट की गई लापता लेडीज की भारत की तरफ से ऑस्कर में एंट्री हुई है. वहीं उन्होंने पिछली बार लाल सिंह चड्ढ़ा में काम किया था जिसमें उनके साथ करीना कपूर थी. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास नहीं चली. वहीं उनकी अपकमिंग फिल्मों में सितारे जमीन पर है जिसमें उनके साथ जेनेलिया दिखाई देंगी इसके अलावा वे सनी देओल स्टारर लहौर 1947 को भी प्रोड्यूस कर रहे हैं.