ETV Bharat / state

11 दिसंबर से लापता युवक का शव गंगनहर में मिला, परिजनों ने दोस्त पर जताया हत्या का शव - युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता

करीब 9 दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए युवक का शव गंगनहर में मिला है. परिजनों ने मृतक के दोस्त पर हत्या का शक जताया है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. हालांकि अभीतक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 19, 2022, 7:42 AM IST

Updated : Dec 19, 2022, 8:31 PM IST

हरिद्वार: बीती 11 दिसंबर से लापता यूपी के सहारनपुर निवासी की युवक का शव सोमवार शाम गंग नहर से बरामद हुआ है. मृतक के परिजनों कोतवाली हरिद्वार में उसके लापता होने का मुकदमा दर्ज कराय था. साथ ही उन्होंने युवक के हत्या की भी आशंका जताई थी. पुलिस को शव को कब्जे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 11 दिसंबर को खालापार सहारनपुर निवासी राघव पुरी (24) अपने दोस्त ऋषभ वर्मा के साथ हरिद्वार घूमने आया था. दोनों डाम कोठी के पास स्थित गंगा घाट पर पहुंचा थे. 11 दिसंबर शाम को ऋषभ वर्मा गंगा घाट से अचानक गायब हो गया था. ऋषभ वर्मा ने राघव पुरी को काफी तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया. आखिर में वो सहारनपुर वापस लौट आया.
पढ़ें-हल्द्वानी में कूड़े के ढेर में मिली युवक की लाश, परिजन कर रहे थे तलाश

पुलिस के मुताबिक तभी से परिजन राघव पुरी की तलाश कर रहे है. परिजनों ने कोतवाली हरिद्वार में ऋषभ पर उनके बेटे की हत्या का आरोप लगाया था. कोतवाली हरिद्वार प्रभारी भावना कैंथोला ने जब मामले की जांच की तो गंगा घाट पर राघव का मोबाइल भी बरामद हो गया था, जिसके बाद पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी.

पुलिस ने राघव की गुमशुदगी भी कोतवाली में दर्ज की थी. सोमवार शाम कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि रानीपुर झाल पर एक युवक का शव पानी में अटका हुआ है, जिसके बाद कोतवाली हरिद्वार पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त की तो वह राघव का था.

कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया है. शव मिलने की सूचना उसके परिजनों को भी दे दी गई है. यदि परिजन अब हत्या का मुकदमा दर्ज कराना चाहते हैं तो पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी.

हरिद्वार: बीती 11 दिसंबर से लापता यूपी के सहारनपुर निवासी की युवक का शव सोमवार शाम गंग नहर से बरामद हुआ है. मृतक के परिजनों कोतवाली हरिद्वार में उसके लापता होने का मुकदमा दर्ज कराय था. साथ ही उन्होंने युवक के हत्या की भी आशंका जताई थी. पुलिस को शव को कब्जे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 11 दिसंबर को खालापार सहारनपुर निवासी राघव पुरी (24) अपने दोस्त ऋषभ वर्मा के साथ हरिद्वार घूमने आया था. दोनों डाम कोठी के पास स्थित गंगा घाट पर पहुंचा थे. 11 दिसंबर शाम को ऋषभ वर्मा गंगा घाट से अचानक गायब हो गया था. ऋषभ वर्मा ने राघव पुरी को काफी तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया. आखिर में वो सहारनपुर वापस लौट आया.
पढ़ें-हल्द्वानी में कूड़े के ढेर में मिली युवक की लाश, परिजन कर रहे थे तलाश

पुलिस के मुताबिक तभी से परिजन राघव पुरी की तलाश कर रहे है. परिजनों ने कोतवाली हरिद्वार में ऋषभ पर उनके बेटे की हत्या का आरोप लगाया था. कोतवाली हरिद्वार प्रभारी भावना कैंथोला ने जब मामले की जांच की तो गंगा घाट पर राघव का मोबाइल भी बरामद हो गया था, जिसके बाद पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी.

पुलिस ने राघव की गुमशुदगी भी कोतवाली में दर्ज की थी. सोमवार शाम कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि रानीपुर झाल पर एक युवक का शव पानी में अटका हुआ है, जिसके बाद कोतवाली हरिद्वार पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त की तो वह राघव का था.

कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया है. शव मिलने की सूचना उसके परिजनों को भी दे दी गई है. यदि परिजन अब हत्या का मुकदमा दर्ज कराना चाहते हैं तो पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी.

Last Updated : Dec 19, 2022, 8:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.