हरिद्वार: ज्वालापुर क्षेत्र में स्थित रेलवे के लाल पुल को पार करते समय एक युवक की ट्रेन की चपट में आकर मौत हो गई. वहीं, अब तक पुलिस मृतक की शिनाख्त नहीं कर पाई है. ऐसे में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
बता दें कि ज्वालापुर क्षेत्र में गंगनहर पर बना लाल पुल हादसों का सबब बन रहा है. आए दिन इस पुल लापरवाही के चलते लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. शनिवार शाम को एक करीब तीस वर्षीय युवक जैसे ही इस लाल पुल को पार करने के लिए निकला था तभी वह पीछे से तेज गति से आ रही तीन की चपेट में आ गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक जब पुल पार कर रहा था तो पीछे से ट्रेन आ गई. वहीं, ट्रेन को देख युवक ने भागकर पुल पार करने का भी प्रयास किया लेकिन वह पुल को पार नहीं कर पाया और ट्रेन से टकरा गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ें- कैसा होना चाहिए उत्तराखंड का नया मुख्यमंत्री? देहरादून की जनता ने बताया
वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव के टुकड़ों को इकट्ठा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कोतवाली ज्वालापुर इंचार्ज का कहना है कि युवक की उम्र करीब तीस वर्ष रही होगी लेकिन अभी उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है.