रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार शाम को दो बाइकों की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया हैं.
जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम मंगलौर के गुरुकल में दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसा होते ही आसपास के ग्रामीण मौके की तरफ दौड़ पड़े. हादसे में पांच युवक गंभीर रुप से घायल हो गए. बताया गया है कि एक बाइक पर दो युवक थे, जबकि दूसरी बाइक पर तीन लोग सवार थे.
पढ़ें- कोर्ट की फटकार पर पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मुकदमा, लापता छात्रा का नहीं मिला सुराग
हादसे की सूचना नारसन पुलिस चौकी को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भेजा गया. वहीं रूड़की सिविल अस्पताल में रविंद्र 38 वर्ष व पिंटू 26 वर्ष निवासी नारसन खुर्द को भेजा गया, जहां पर अस्पताल के चिकित्सकों ने रविंद्र को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है. हादसे में घायल हुए अन्य युवकों के बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है, इस मामले में अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं मिली है.