ETV Bharat / state

रुड़की: खेत में युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

अभी तक युवक की मौत के कारणों का पता नहीं लगा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ताकि पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच की जाएगी.

रुड़की
रुड़की
author img

By

Published : May 31, 2020, 4:38 PM IST

रुड़की: भगवानपुर थाना क्षेत्र के जंगलो में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि युवक शनिवार रात से लापता था. जिसके बाद परिजन युवक की तलाश कर रहे थे. रविवार को उन्हें उसकी मौत की सूचना मिली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम सुदर्शन है, जो छापुर शेर अफगानपुर गांव का रहने वाला था. सुदर्शन की भगवानपुर में वर्कशॉप है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि शनिवार रात सुदर्शन के पास एक व्यक्ति का फोन आया था. जिसके बाद वह उस व्यक्ति ने मिलने चला गया था. लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटने पर उन्होंने उसकी खोजबीन की, लेकिन उन्हें असफलता मिली.

पढ़ें-सुसुआ नदी पर जल्द शुरू होगा पुलों का निर्माण कार्य, ग्रामीणों को मिलेगी राहत

परिजन सुबह का इंतजार करने लगे की यदि सुबह तक वो वापस नहीं लौटा तो वे पुलिस में शिकायत करेंगे. सुबह को परिजन खेत पर काम करने जा रहे थे, तभी उन्हें सुदर्शन का शव खेत में पड़ा हुआ मिला. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेजा.

मौके पर मौजूद एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह के मुताबिक मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं लगा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.

रुड़की: भगवानपुर थाना क्षेत्र के जंगलो में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि युवक शनिवार रात से लापता था. जिसके बाद परिजन युवक की तलाश कर रहे थे. रविवार को उन्हें उसकी मौत की सूचना मिली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम सुदर्शन है, जो छापुर शेर अफगानपुर गांव का रहने वाला था. सुदर्शन की भगवानपुर में वर्कशॉप है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि शनिवार रात सुदर्शन के पास एक व्यक्ति का फोन आया था. जिसके बाद वह उस व्यक्ति ने मिलने चला गया था. लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटने पर उन्होंने उसकी खोजबीन की, लेकिन उन्हें असफलता मिली.

पढ़ें-सुसुआ नदी पर जल्द शुरू होगा पुलों का निर्माण कार्य, ग्रामीणों को मिलेगी राहत

परिजन सुबह का इंतजार करने लगे की यदि सुबह तक वो वापस नहीं लौटा तो वे पुलिस में शिकायत करेंगे. सुबह को परिजन खेत पर काम करने जा रहे थे, तभी उन्हें सुदर्शन का शव खेत में पड़ा हुआ मिला. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेजा.

मौके पर मौजूद एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह के मुताबिक मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं लगा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.