हल्द्वानी: उत्तराखंड में 38 वे राष्ट्रीय खेलों का आयोजन चल रहा है. हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जहां शनिवार को खो-खो खेल का फाइनल मैच खेला गया. महिला वर्ग में महाराष्ट्र ने ओडिशा को हराकर गोल्ड मेडल जीता है. वहीं, पुरूष वर्ग में भी फाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र ने ओडिशा पर 32-26 अंको से जीत दर्ज कर गोल्ड मेडल जीता है. महाराष्ट्र की टीम ने दिल्ली को हराते हुए फाइनल में जगह बनाई थी.
पुरुष वर्ग फाइनल मुकाबला में महाराष्ट्र और ओडिशा के बीच काफी दिलचस्प रहा. खेल के आखिरी 7 मिनट 18 सेकंड पर ओडिशा के सभी खिलाड़ी आउट हो गए. महाराष्ट्र ने फाइनल में जीत हासिल की है. महाराष्ट्र की तरफ से सबसे अधिक तीन खिलाड़ियों ने तीन-तीन अंक हासिल किये. महाराष्ट्र टीम के कोच राजेंद्र शपते ने बताया महाराष्ट्र की टीम पिछले कई सालों से हो रहे नेशनल गेम में लगातार गोल्ड मेडल जीत रही है. इस बार उन्होंने पांचवीं बार गोल्ड हासिल किया है.
इससे पहले महाराष्ट्र की टीम ने झारखंड ,केरल,गुजरात,गोवा में हुए नेशनल खेल में भी गोल्ड मेडल हासिल किया है. महाराष्ट्र के खिलाड़ी लगातार अभ्यास करते रहते हैं. जिसका नतीजा है कि पिछले कई सालों से महाराष्ट्र की टीम लगातार गोल्ड मेडल जीत रही है. पुरुष वर्ग में ओडिशा की टीम उपविजेता के रूप में महाराष्ट्र के साथ पिछले पांच बार से खेले फाइनल में उपविजेता के रूप में जीत दर्ज की है. हल्द्वानी में हुए मुकाबले में भी ओडिशा उपविजेता टीम घोषित हुई. उड़ीसा ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया है. खो खो प्रतियोगिता में जीते टीम को मेडल से नवाजा गया. ऑल इंडिया खो खो फेडरेशन के महासचिव महेंद्र त्यागी ने टीम के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए मेडल से सम्मानित किया.
पढें-नेशनल गेम्स बैडमिंटन: उत्तराखंड की अदिति ने टीम इवेंट में हरियाणा की नेशनल चैंपियन अनमोल को हराया