रुड़की: गंग नहर कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव के जंगल में उस समय सनसनी फैल गई, जब वहां एक युवक लाश पड़ी हुई मिली. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया.
पुलिस ने शव के पास से मिले कागजातों से शिनाख्त की. मृतक की पहचान संदीप कुमार पुत्र शीशपाल निवासी गांव बुड्ढा खेड़ा, थाना गागलहेड़ी, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक संदीप रुड़की में ट्रक पर क्लीनर का काम करता था.
पढ़ें- अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर बोले राजनीतिक विशेषज्ञ, कहा- सीमाएं होंगी सुरक्षित, खत्म होगी बेरोजगारी
कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. संदीप के सिर पर चोट के निशान हैं. परिजनों की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. अभी शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.
पढ़ें- नागपंचमी पर्व: देवभूमि के इस गांव में सांप के काटने पर लोग नहीं कराते इलाज, ऐसे उतर जाता है जहर
संदीप के परिजनों के मुताबिक वो रविवार शाम को अपने घर से काम के लिए निकला था. इसके बाद सोमवार को उन्हें उसकी मौत की सूचना मिली. परिजनों का आरोप है कि संदीप की हत्या हुई है, क्योंकि उसके सिर के ऊपर गहरी चोट के निशान हैं.