हरिद्वारः उत्तराखंड में पहली बार जानवरों के रेस्क्यू और चिकित्सा के लिए वन्य जीव चिकित्सक तैनात किए जाएंगे. इसके लिए वन विभाग पशु विभाग से समन्वय कायम करके पशु चिकित्सकों को स्पेशल ट्रेनिंग दे रहा है. वहीं, पशु चिकित्सकों को स्पेशल ट्रेनिंग मिलने के बाद इस समस्या का निवारण हो सकेगा. ऐसे में इस दस्ते ने मात्र एक माह में 189 वन्यजीवों का रेस्क्यू किया है.
वहीं, अब तक वन विभाग के सामने सबसे बड़ी दिक्कत यह थी कि जब कोई वन्य जीव आबादी क्षेत्र में घुस आता था, तो उसका रेस्क्यू और उपचार करने के लिए कोई चिकित्सक नहीं होता था. वहीं, वन प्रभाग में एक सचल रेस्क्यू दस्ता तैनात है जिसका कार्य शहर में से जंगली जानवरों को रेस्क्यू करना होता है.
ये भी पढ़ेंःमुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह पहुंचे केदारनाथ, पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया
इधर, दस्ते का वन विभाग में काफी महत्वपूर्ण योगदान रहता है. यह दस्ता नियमित रूप से रेस्क्यू कार्यों में जुटा रहता है. जैसे ही कहीं से सूचना प्राप्त होती है यह दस्ता तुरंत वहां के लिए रवाना हो जाता है. यह दिन रात कार्य करता है रेस्क्यू करने के बाद यह दस्ता उस जानवर को फिर से जंगल में छोड़ देते है. इस दस्ते को खास ट्रेनिंग दी जाती है, जिससे यह कठिन परिस्थितियों का सामना कर सके.