हरिद्वारः गंगा की निर्मलता और अविरलता से जुड़ी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर मातृसदन आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद सरस्वती का आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा. इसी कड़ी में स्वामी शिवानंद को समर्थन देने जल पुरुष से पहचाने जाने वाले राजेंद्र सिंह मातृ सदन पहुंचे और आगे की रणनीति को लेकर स्वामी शिवानंद से मुलाकात की.
गौर हो कि मातृसदन परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद सरस्वती ने गंगा रक्षा को लेकर होली के दिन से आमरण अनशन शुरू कर दिया था. गुरुवार को भी अनशन जारी रहा. उधर, मातृसदन के ब्रह्मचारी संत आत्मबोधानंद ने अपना अनशन तोड़ दिया, लेकिन स्वामी शिवानंद अपने अनशन पर डटे हैं. स्वामी शिवानंद की मानें तो वो पूर्व प्रो. ज्ञान स्वरूप सानंद, ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद और ब्रह्मचारिणी पद्मवती के संकल्प को बल देने का काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः धान घोटाला मामले में हाई कोर्ट सख्त, सरकार से तीन सप्ताह में मांगा जवाब
वहीं, जल पुरुष राजेंद्र सिंह का कहना है कि स्वामी शिवानंद के द्वारा की जा रही तपस्या काफी कठिन और गहरी है. इस कठिन तपस्या के समय में पूरे देश को स्वामी शिवानंद के साथ होना चाहिए और समझना चाहिए कि स्वामी शिवानंद भी प्रो. जीडी अग्रवाल की तरह अनशन करते हुए चले गए तो फिर गंगा का नाम लेने वाले लोग नहीं बचेंगे. केवल गंगा के नाम पर कमाई वाले लोग ही बचे रहेंगे. जबकि, गंगा को मां मानकर उसके लिए काम करने वालों में स्वामी शिवानंद भी शामिल है.