हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में देर रात से हो रही बारिश से जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. तो वहीं, शहर में जगह-जगह जलभराव होने से लोगों को परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है. हरिद्वार में प्रवेश करने वाले लोगों के वाहन जलभराव के कारण बीच सड़क में ही खराब होकर जवाब दे रहे हैं.
बता दें, BHEL मार्ग पर स्थित भगत सिंह चौक रेलवे अंडरपास के नीचे बारिश का पानी भर चुका है. ऐसे में लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है. चंद्राचार्य चौक, रानीपुर रेलवे पुलिया के नीचे जलभराव हुआ है. चंद्राचार्य चौक पर पानी निकासी के लिए पंपिंग सेट भी लगाया गया है. तो वहीं, व्यापारियों को भी भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है.
व्यापारियों का कहना है कि शहर में जलभराव से उनके व्यापार पर असर पड़ता है. रेलवे पुलिया से भेल मार्ग की ओर जाने वाले लोग पुलिया के नीचे पानी भरने से चंद्राचार्य चौक की ओर नहीं जा पाते हैं. पुलिस पिकेट के आसपास जलभराव हो जाता है. काफी अरसे से लोग जलभराव से निजात की मांग करते चले आ रहे हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहों हो पा रहा है.
पढ़ें- कोटद्वार: भारी बारिश से मालन नदी उफान पर, देखें VIDEO
वहीं, किसानों के लिए यह बारिश वरदान साबित हुई है. धान की फसल के लिए खेत तैयार हो गए हैं. लोगों ने खेतों में धान की रोपाई भी शुरू कर दी है.