लक्सर: ग्राम पंचायत सदस्य पद के 41 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया. सुबह से ही लोग घरों से निकलकर अपने-अपने पोलिंग बूथों पर मतदान के लिए पहुंचे. लोगों में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला. शाम 5 बजे तक लोगों ने मतदान किया. इस दौरान पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 76.16 प्रतिशत मतदान हुआ.
लक्सर विकासखंड के अंर्तगत हुए उपचुनाव में कुल 76.16 प्रतिशत मतदान हुआ. ग्राम पंचायत सदस्य पद की 41 सीटो के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी हो गई है. सभी पोलिंग बूथों से बैलेट बॉक्स स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित रख दिए गए हैं. अब 5 दिसंबर को मतगणना की जाएगी और परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: श्रीनगर एनआईटी के 30 छात्रों का प्लेसमेंट, मिला लाखों का पैकेज
आपको बता दें कि हरिद्वार में पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद भी लक्सर विकासखंड में ग्राम पंचायत सदस्य पद की 97 सीटें रिक्त रह गई थी. 97 में से 56 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया. बाकी बची 41 सीटों पर हुए उपचुनाव को लेकर आज लोगों ने मतदान किया. लक्सर विकासखंड में शाम 5 बजे तक कुल 76.16 प्रतिशत मतदान हुआ.
मतदान के लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. सभी पोलिंग बूथों पर पुलिस और पीएसी के पर्याप्त संख्या में तैनाती की गई थी. मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा. लक्सर वीडीओ पवन सैनी ने बताया कि 5 दिसंबर को मतगणना की जाएगी और चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.