लक्सरः शहर में एक युवक के साथ कुछ लोगों ने जमकर मारपीट कर दी. मारपीट के दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. युवक से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि छेड़खानी के आरोप में युवक की पिटाई की गई.जानकारी के अनुसार लक्सर कोतवाली से सटे एक गांव का युवक 2 दिन पहले बाइक से हरिद्वार से लक्सर की ओर आ रहा था.
बताया गया है कि सुल्तानपुर के पास एक महिला उसे मिली, जोकि लक्सर के करीब ही एक गांव की रहने वाली बताई जा रही है, उससे रास्ते मे लिफ्ट लेकर उसकी बाइक पर बैठ गई. इस दौरान लक्सर-सुल्तानपुर के बीच मार्ग पर दोनों एक खेत के समीप रुक गए. तभी आसपास के लोग यहां आ गए तथा दोनों को पकड़ लिया. इसके बाद लोगों ने युवक की जमकर धुनाई कर दी. किसी ने इस घटना का मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाल दिया.
यह भी पढ़ेंः जल्द ठीक करवा लें अपना वोटर आईडी कार्ड, 18 नवंबर है आखिरी तारीख
वायरल वीडियो में एक व्यक्ति जहां युवक की गन्ने से पिटाई करता नजर आ रहा है, वहीं अन्य लोग भी लात घूंसे से युवक की पिटाई करने के अलावा उसके साथ धक्का-मुक्की करते नजर आ रहे हैं. युवक महिला व लोगों से माफी मांगता नजर आ रहा है.
वहीं महिला का कहना है कि सुल्तानपुर से उसने युवक से लिफ्ट ली थी लेकिन रास्ते में युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. बाद में युवक को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह नेगी का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है यदि किसी पक्ष की ओर से तहरीर मिलती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी.