ETV Bharat / state

रुड़की में मंदिर से घंटा चुराने का वीडियो हुआ वायरल, नामजद पर कार्रवाई की मांग

रुड़की के सोत बी चौकी क्षेत्र में एक मंदिर से घंटा चोरी करते हुए व्यक्ति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में व्यक्ति को चोरी करते हुए साफतौर पर देखा जा सकता है. वहीं अब इसको लेकर मंदिर समिति के अध्यक्ष ने चौकी पुलिस को नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

Incident of theft from the temple of Roorkee
Incident of theft from the temple of Roorkee
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 12:01 PM IST

Updated : Mar 25, 2021, 2:16 PM IST

रुड़की: इंसान पैसों के लालच में कितना गिर सकता है, इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता. जिस दरबार में लोग आस्था के साथ दान-पुण्य कर दुःख तकलीफों से निजात पाते हैं. उसी दरबार में भगवान के सामने लालची इंसान चोरी करने से भी पीछे नहीं हटते. मामला रुड़की के सोत बी चौकी क्षेत्र का है. यहां स्थित एक मंदिर से चोर ने पीतल का घंटा ही चोरी कर लिया. चोर की ये हरकत मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. जब सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया तो सोत मोहल्ले का ही एक व्यक्ति चोरी की घटना को अंजाम देते नजर आया. मंदिर व धर्मशाला कमेटी के अध्यक्ष महंत विशाल पुरी ने स्थानीय पुलिस को तहरीर व सीसीटीवी फुटेज देकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, भगवान के द्वार से चोरी का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

रुड़की में मंदिर से घंटा चुराने का वीडियो हुआ वायरल.

बता दें कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति मंदिर में लगा पीतल का घंटा चोरी करता दिखाई दे रहा है. घटना बीती 23 मार्च की है. जब वीडियो के बारे में तफ्तीश की गई, तो मालूम हुआ कि वह वीडियो रुड़की के सोत इलाके में स्थित सती मंदिर का है. जहां बीती 23 मार्च को मोहल्ले के ही अभिषेक शर्मा ने इस चोरी की घटना को अंजाम दिया. फिलहाल मंदिर समिति के अध्यक्ष महंत विशाल पुरी ने सोत बी चौकी पुलिस को नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे बाल अपराध, जानें पॉक्सो कोर्ट की स्थिति

वहीं, जब इस बाबत महंत विशाल पुरी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आये दिन मंदिर से चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं, जिसको देखते हुए मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए. उन्होंने बताया कि बीती 23 मार्च को भी मंदिर के घंटे चोरी किए गए. सीसीटीवी कैमरे में एक व्यक्ति प्रकाश में आया है, जिसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से की गई है.

रुड़की: इंसान पैसों के लालच में कितना गिर सकता है, इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता. जिस दरबार में लोग आस्था के साथ दान-पुण्य कर दुःख तकलीफों से निजात पाते हैं. उसी दरबार में भगवान के सामने लालची इंसान चोरी करने से भी पीछे नहीं हटते. मामला रुड़की के सोत बी चौकी क्षेत्र का है. यहां स्थित एक मंदिर से चोर ने पीतल का घंटा ही चोरी कर लिया. चोर की ये हरकत मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. जब सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया तो सोत मोहल्ले का ही एक व्यक्ति चोरी की घटना को अंजाम देते नजर आया. मंदिर व धर्मशाला कमेटी के अध्यक्ष महंत विशाल पुरी ने स्थानीय पुलिस को तहरीर व सीसीटीवी फुटेज देकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, भगवान के द्वार से चोरी का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

रुड़की में मंदिर से घंटा चुराने का वीडियो हुआ वायरल.

बता दें कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति मंदिर में लगा पीतल का घंटा चोरी करता दिखाई दे रहा है. घटना बीती 23 मार्च की है. जब वीडियो के बारे में तफ्तीश की गई, तो मालूम हुआ कि वह वीडियो रुड़की के सोत इलाके में स्थित सती मंदिर का है. जहां बीती 23 मार्च को मोहल्ले के ही अभिषेक शर्मा ने इस चोरी की घटना को अंजाम दिया. फिलहाल मंदिर समिति के अध्यक्ष महंत विशाल पुरी ने सोत बी चौकी पुलिस को नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे बाल अपराध, जानें पॉक्सो कोर्ट की स्थिति

वहीं, जब इस बाबत महंत विशाल पुरी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आये दिन मंदिर से चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं, जिसको देखते हुए मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए. उन्होंने बताया कि बीती 23 मार्च को भी मंदिर के घंटे चोरी किए गए. सीसीटीवी कैमरे में एक व्यक्ति प्रकाश में आया है, जिसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से की गई है.

Last Updated : Mar 25, 2021, 2:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.