रुड़की: इंसान पैसों के लालच में कितना गिर सकता है, इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता. जिस दरबार में लोग आस्था के साथ दान-पुण्य कर दुःख तकलीफों से निजात पाते हैं. उसी दरबार में भगवान के सामने लालची इंसान चोरी करने से भी पीछे नहीं हटते. मामला रुड़की के सोत बी चौकी क्षेत्र का है. यहां स्थित एक मंदिर से चोर ने पीतल का घंटा ही चोरी कर लिया. चोर की ये हरकत मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. जब सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया तो सोत मोहल्ले का ही एक व्यक्ति चोरी की घटना को अंजाम देते नजर आया. मंदिर व धर्मशाला कमेटी के अध्यक्ष महंत विशाल पुरी ने स्थानीय पुलिस को तहरीर व सीसीटीवी फुटेज देकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, भगवान के द्वार से चोरी का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
बता दें कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति मंदिर में लगा पीतल का घंटा चोरी करता दिखाई दे रहा है. घटना बीती 23 मार्च की है. जब वीडियो के बारे में तफ्तीश की गई, तो मालूम हुआ कि वह वीडियो रुड़की के सोत इलाके में स्थित सती मंदिर का है. जहां बीती 23 मार्च को मोहल्ले के ही अभिषेक शर्मा ने इस चोरी की घटना को अंजाम दिया. फिलहाल मंदिर समिति के अध्यक्ष महंत विशाल पुरी ने सोत बी चौकी पुलिस को नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे बाल अपराध, जानें पॉक्सो कोर्ट की स्थिति
वहीं, जब इस बाबत महंत विशाल पुरी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आये दिन मंदिर से चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं, जिसको देखते हुए मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए. उन्होंने बताया कि बीती 23 मार्च को भी मंदिर के घंटे चोरी किए गए. सीसीटीवी कैमरे में एक व्यक्ति प्रकाश में आया है, जिसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से की गई है.