रुड़कीः बीजेपी सांसद मेनका गांधी की ओर से फोन पर की गई कथित अभद्रता मामले पर पशु चिकित्सकों में भारी आक्रोश है. रुड़की में पशु चिकित्सकों ने हाथों पर काली पट्टी बांधकर विरोध-प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक मेनका गांधी पर कार्रवाई नहीं होती है, तब तक विरोध जारी रहेगा. साथ ही अभद्रता मामले में मेनका गांधी से लिखित में माफी मांगने की मांग की.
बता दें कि मेनका गांधी पर आगरा और नोएडा के दो पशु चिकित्सकों के साथ फोन कर अभद्रता करने का आरोप है. मेनका गांधी की ओर से की गई कथित अभद्रता को लेकर पूरे पशु चिकित्सकों में उबाल है. वेटनरी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने रुड़की पशु चिकित्सालय में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया. साथ ही मेनका गांधी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जोरदार नारेबाजी भी की.
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस और आप ने कहा- बर्खास्त हों मदन कौशिक, भ्रष्टाचार के आरोपों की हो CBI जांच
पशु चिकित्सकों का कहना है कि जब तक मेनका गांधी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो जाती है, वो शांत नहीं बैठेंगे. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मेनका गांधी जब तक लिखित में माफी नहीं मांगेंगी तब विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा. कोरोना काल में पशु चिकित्सकों ने निस्वार्थ अपनी सेवाएं दी हैं. उन्हें सम्मान की जगह अपमान झेलना पड़ रहा है, जो बर्दाश्त करने योग्य नहीं है.