ETV Bharat / state

उत्तराखंड युवा सेवा संघ ने अपर मेलाधिकारी को दिया ज्ञापन - उत्तराखंड युवा सेवा संघ ने अपर मेलाधिकारी को दिया ज्ञापन

उत्तराखंड युवा सेवा संघ ने अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह को हरिद्वार के भगतसिंह चौक पर भगत सिंह प्रतिमा पुर्नस्थापित करने के लिए ज्ञापन दिया.

haridwar
मेलाधिकारी को दिया ज्ञापन
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 7:47 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड युवा सेवा संघ ने अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह को हरिद्वार के भगतसिंह चौक पर भगत सिंह प्रतिमा पुर्नस्थापित करने के लिए ज्ञापन दिया एवं कुंभ क्षेत्र में एक घाट का नाम सेना के पराक्रम को समर्पित करते हुये सेना शौर्य घाट रखने की भी मांग की. जिस पर अपर मेलाधिकारी ने जल्दी ही मूर्ति स्थापना का आश्वासन दिया है तथा अन्य कार्यों के लिये भी पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया.

अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह ने बताया कि हरिद्वार में 16 चौराहों का सौंदर्यीकरण कुंभ मेले के दौरान हरिद्वार विकास प्राधिकरण द्वारा कराया जा रहा है. जिसमें कई संस्थाओं द्वारा भगवान परशुराम चौक बनाने की मांग की जाती रही है. साथ ही हरिद्वार के भगत सिंह चौक पर भगत सिंह जी की मूर्ति को जल्द स्थापना करने की मांग भी की जा रही है. जिसे देखते हुए भगत सिंह चौक पर जल्द ही मूर्ति लग जाएगी और बाकी मांगों को जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा.

शिवालिक नगर पालिका स्थित पार्क का विरोध

हरिद्वार की शिवालिक नगर पालिका स्थित पार्क को लीज पर देने के विरोध में स्थानीय नागरिक विरोध में उतर आए हैं, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव महेश प्रताप राणा के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने पार्क के बाहर धरना दिया और पार्क को लीज पर देने के लिए स्थानीय चेयरमैन और बीजपी विधायक को जिम्मेदार ठहराया. स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस पार्क तो किसी गैस कंपनी को लीज पर दे दिया गया है. जिससे आसपास के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

पढ़ें: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट, हेल्थ और आत्मनिर्भर भारत पर फोकस

इस दौरान लोगों का कहना है कि पैसों की खतिर भाजपा सरकार के चेयरमैन, विधायक और मंत्री शिवालिक नगर के पार्कों को लीज पर देकर जनता के साथ धोखा कर रहे हैं. ये पार्क यहाँ के बुजुर्गों के टहलने के लिए बने हैं, लेकिन नगर पालिका बनते ही इन पार्को को लीज पर देने का काम शुरू हो गया है.

हरिद्वार: उत्तराखंड युवा सेवा संघ ने अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह को हरिद्वार के भगतसिंह चौक पर भगत सिंह प्रतिमा पुर्नस्थापित करने के लिए ज्ञापन दिया एवं कुंभ क्षेत्र में एक घाट का नाम सेना के पराक्रम को समर्पित करते हुये सेना शौर्य घाट रखने की भी मांग की. जिस पर अपर मेलाधिकारी ने जल्दी ही मूर्ति स्थापना का आश्वासन दिया है तथा अन्य कार्यों के लिये भी पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया.

अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह ने बताया कि हरिद्वार में 16 चौराहों का सौंदर्यीकरण कुंभ मेले के दौरान हरिद्वार विकास प्राधिकरण द्वारा कराया जा रहा है. जिसमें कई संस्थाओं द्वारा भगवान परशुराम चौक बनाने की मांग की जाती रही है. साथ ही हरिद्वार के भगत सिंह चौक पर भगत सिंह जी की मूर्ति को जल्द स्थापना करने की मांग भी की जा रही है. जिसे देखते हुए भगत सिंह चौक पर जल्द ही मूर्ति लग जाएगी और बाकी मांगों को जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा.

शिवालिक नगर पालिका स्थित पार्क का विरोध

हरिद्वार की शिवालिक नगर पालिका स्थित पार्क को लीज पर देने के विरोध में स्थानीय नागरिक विरोध में उतर आए हैं, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव महेश प्रताप राणा के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने पार्क के बाहर धरना दिया और पार्क को लीज पर देने के लिए स्थानीय चेयरमैन और बीजपी विधायक को जिम्मेदार ठहराया. स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस पार्क तो किसी गैस कंपनी को लीज पर दे दिया गया है. जिससे आसपास के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

पढ़ें: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट, हेल्थ और आत्मनिर्भर भारत पर फोकस

इस दौरान लोगों का कहना है कि पैसों की खतिर भाजपा सरकार के चेयरमैन, विधायक और मंत्री शिवालिक नगर के पार्कों को लीज पर देकर जनता के साथ धोखा कर रहे हैं. ये पार्क यहाँ के बुजुर्गों के टहलने के लिए बने हैं, लेकिन नगर पालिका बनते ही इन पार्को को लीज पर देने का काम शुरू हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.