रुड़की: उत्तराखंड पुलिस के कांस्टेबल की सड़क हादसे में मौत हो गई. सड़क हादसे सहारनपुर जिले के मोहंड में हुआ. कांस्टेबल हरिद्वार जिले की मंगलौर कोतवाली में तैनात था. मृतक कांस्टेबल का नाम जवाहर सिंह था.
जानकारी के मुताबिक, जवाहर सिंह की उम्र करीब 50 साल थी. जवाहर सिंह मूल रूप से देहरादून जिले के कालसी का रहना वाला था. 19 सितंबर को जवाहर सिंह सरकारी काम से बाइक पर देहरादून गए थे. शुक्रवार वो जवाहर सिंह बाइक से देहरादून से मंगलौर लौट रहे थे, तभी बीच रास्ते में सहारनपुर जिले के मोहंड में दो कारों की टक्कर हो गई है, जिसकी चपेट में बाइक सवार जवाहर सिंह भी आए.
पढ़ें- Ankita Murder Case: बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखती थी अंकिता, आर्थिकी सुधारने का खुद उठाया था जिम्मा
इस हादसे में जवाहर सिंह गंभीर रूप से घायल गए थे. जवाहर सिंह को यूपी पुलिस ने जवानों ने तत्काल पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि कांस्टेबल जवाहर सिंह 1993 में पुलिस में भर्ती हुए थे. वो बड़े मिलनसार व्यक्ति थे.