हरिद्वार: केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट की आशीर्वाद यात्रा 17 अगस्त को मंगलौर से प्रारंभ होगी. इसमें केंद्रीय मंत्री जनता से आशीर्वाद लेंगे. भाजपा के प्रदेश मंत्री एवं आशीर्वाद यात्रा के संयोजक पुष्कर काला ने आज जिला भाजपा कार्यालय पर इसे लेकर एक बैठक आयोजित की. उन्होंने आशीर्वाद यात्रा के बारे में जानकारी दी.
उन्होंने बताया आशीर्वाद यात्रा रामपुर तिराहे से प्रारंभ होगी. शहीद स्मारक की ओर प्रणाम कर यात्रा शुरू की जाएगी. यह यात्रा मंगलौर, रुड़की, भगवानपुर, मोहन्ड, डाट काली होते हुए देहरादून के लिए प्रस्थान करेगी. अगले दिन 18 अगस्त को देहरादून से चलकर यह यात्रा ऋषिकेश होते हुए हरिद्वार शहर में प्रवेश करेगी. सप्तऋषि चुंगी पर हरिद्वार और रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा.
पढ़ें- उत्तराखंड में कुल 2196 बच्चों को 21 वर्ष तक मिलेगा 'वात्सल्य', योजना की शुरुआत
इसके बाद यात्रा दूधाधारी चौक, चंडी चौक होते हुए दक्षिण काली मंदिर पहुंचेगी. जहां पर केंद्रीय राज्यमंत्री निरंजनी अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी का आशीर्वाद लेंगे. इसके बाद यात्रा श्यामपुर कांगड़ी में शनिदेव मंदिर पर भी रुकेगी. जहां अजय भट्ट पूजा करेंगे. इसके बाद यह यात्रा चिड़ियापुर की ओर प्रस्थान करेगी, जहां श्यामपुर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा.
पढ़ें- कभी MIG-21 को देख दुश्मन की छूटती थी कंपकंपी, अब दून में बना दिलों की धड़कन
भाजपा प्रदेश मंत्री और यात्रा के संयोजक पुष्कर काला ने बताया कि पहले दिन की यात्रा के संयोजक भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनय रोहिल्ला और सह संयोजक जिला उपाध्यक्ष अमन त्यागी रहेंगे. दूसरे दिन 18 तारीख को यात्रा के संयोजक भाजपा प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान और सह संयोजक जिला महामंत्री विकास तिवारी रहेंगे. जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि यात्रा की तैयारियों के लिए सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां बांट दी गई हैं. यात्रा के स्वागत के लिए जगह-जगह फ्लैक्स, बैनर, होर्डिंग लगाए जाएंगे. ढोल नगाड़ों के साथ पुष्प वर्षा के साथ यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा.