हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में छह दिन पहले रेप के बाद नाबालिग की हत्या मामले में शुक्रवार शाम को केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
केंद्रीय मंत्री निशंक ने कहा कि यह काफी दर्दनाक और दु:खद घटना है. इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. इस संबंध में उन्होंने खुद हरिद्वार पुलिस के आलाधिकारियों के बात की है. इस मामले से जुड़े किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.
पढ़ें- हरिद्वार: मासूम की रेप और हत्या मामले में राजनीति शुरू, हरदा ने की पीड़ित परिवार से मुलाकात
बता दें कि 20 दिसंबर को ऋषिकुल इलाके में 11 साल का नाबालिग लड़की की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन एक आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. आरोपी पर उत्तराखंड सरकार ने एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया है.
वहीं, विपक्ष भी इस मामले में लगातार सरकार के ऊपर दबाव बना रहा है. हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी. इसके अलावा शुक्रवार के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने जहां देहरादून में सरकार के खिलाफ विरोध प्रर्दशन किया था तो वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत ने बच्ची को इंसाफ दिलाने के लिए देहरादून में मौन व्रत रखा. कुल मिलाकर कहा जाए तो इस मामले में सरकार और विपक्ष दोनों ही तरफ से खूब राजनीति की जा रही है.