ETV Bharat / state

खुदाई के दौरान अंडर ग्राउंड विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त, ठेकेदार के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा - पंतदीप पार्किंग में खुदाई

हरिद्वार में पार्किंग के लिए खुदाई के दौरान अंडर ग्राउंड बिजली की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई. मामले में अब बिजली विभाग अब ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रहा है. दरअसल, यह खुदाई कांवड़ियों के लिए पार्किंग व्यवस्था बनाने के लिए की जा रही थी. वहीं, बिजली की लाइन क्षतिग्रस्त होने से कई हिस्सों में बिजली गुल हो गई.

Underground power line damaged
अंडर ग्राउंड बिजली की लाइन क्षतिग्रस्त
author img

By

Published : Jul 10, 2022, 10:01 AM IST

हरिद्वारः प्रसिद्ध कांवड़ मेला की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. जिसे देखते हुए व्यवस्थाएं मुक्कमल की जा रही हैं, लेकिन कई जगहों पर लापरवाही भी सामने आ रही है. ऐसा ही मामला पंतदीप पार्किंग क्षेत्र में देखने को मिला. जहां ठेकेदार की लापरवाही के चलते उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र से गुजर रहे अंडर ग्राउंड बिजली का मुख्य तार क्षतिग्रस्त हो गया. जिससे हरिद्वार के बड़े क्षेत्र की बिजली गुल हो गई. अब मामले में बिजली विभाग आरोपी ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी कर रहा है.

बता दें कि पंतदीप पार्किंग क्षेत्र से होकर अंडर ग्राउंड बिजली की मुख्य लाइन गुजर रही है. जिसको लेकर जगह-जगह चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए हैं, लेकिन पंतदीप पार्किंग के ठेकेदार की लापरवाही के चलते अंडरग्राउंड बिजली लाइन क्षतिग्रस्त हो गई. पार्किंग ठेकेदार की ओर से इलाके में कांवड़ की दुकानें लगाने को लेकर जेसीबी से खुदाई की जा रही थी. इसी दौरान अंडर ग्राउंड बिजली की मुख्य लाइन क्षतिग्रस्त हो गई.

ये भी पढ़ेंः चारधाम यात्रा के बाद कांवड़ मेले का होगा भव्य आयोजन, टूटेगा कुंभ का रिकॉर्ड!

फाल्ट ढूंढने में लगे 11 घंटे, टला बड़ा हादसाः गनीमत ये रही कि कोई हादसा नहीं हुआ. जबकि, दो में से एक लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण फॉल्ट को ढूंढने में बिजली विभाग को करीब 11 घंटे का समय लग गया. तब जाकर दूसरी लाइन शुरू हो पाई. अब विभागीय अधिकारी काटी गई मुख्य लाइन को दुरुस्त करने में जुटे हैं.

मामले में यूपीसीएल के फॉल्ट लोकेटर अतुल अग्रवाल ने बताया कि इस मामले में विभाग अब आरोपी ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने जा रहा है. विभाग ने फॉल्ट को ढूंढ लिया है. अब इसकी मरम्मत का काम कराया जा रहा है. हालांकि, फॉल्ट मिलने के बाद अतिरिक्त मुख्य लाइन से बिजली को चालू कर दिया गया है.

हरिद्वारः प्रसिद्ध कांवड़ मेला की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. जिसे देखते हुए व्यवस्थाएं मुक्कमल की जा रही हैं, लेकिन कई जगहों पर लापरवाही भी सामने आ रही है. ऐसा ही मामला पंतदीप पार्किंग क्षेत्र में देखने को मिला. जहां ठेकेदार की लापरवाही के चलते उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र से गुजर रहे अंडर ग्राउंड बिजली का मुख्य तार क्षतिग्रस्त हो गया. जिससे हरिद्वार के बड़े क्षेत्र की बिजली गुल हो गई. अब मामले में बिजली विभाग आरोपी ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी कर रहा है.

बता दें कि पंतदीप पार्किंग क्षेत्र से होकर अंडर ग्राउंड बिजली की मुख्य लाइन गुजर रही है. जिसको लेकर जगह-जगह चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए हैं, लेकिन पंतदीप पार्किंग के ठेकेदार की लापरवाही के चलते अंडरग्राउंड बिजली लाइन क्षतिग्रस्त हो गई. पार्किंग ठेकेदार की ओर से इलाके में कांवड़ की दुकानें लगाने को लेकर जेसीबी से खुदाई की जा रही थी. इसी दौरान अंडर ग्राउंड बिजली की मुख्य लाइन क्षतिग्रस्त हो गई.

ये भी पढ़ेंः चारधाम यात्रा के बाद कांवड़ मेले का होगा भव्य आयोजन, टूटेगा कुंभ का रिकॉर्ड!

फाल्ट ढूंढने में लगे 11 घंटे, टला बड़ा हादसाः गनीमत ये रही कि कोई हादसा नहीं हुआ. जबकि, दो में से एक लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण फॉल्ट को ढूंढने में बिजली विभाग को करीब 11 घंटे का समय लग गया. तब जाकर दूसरी लाइन शुरू हो पाई. अब विभागीय अधिकारी काटी गई मुख्य लाइन को दुरुस्त करने में जुटे हैं.

मामले में यूपीसीएल के फॉल्ट लोकेटर अतुल अग्रवाल ने बताया कि इस मामले में विभाग अब आरोपी ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने जा रहा है. विभाग ने फॉल्ट को ढूंढ लिया है. अब इसकी मरम्मत का काम कराया जा रहा है. हालांकि, फॉल्ट मिलने के बाद अतिरिक्त मुख्य लाइन से बिजली को चालू कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.