रुड़की : उत्तराखंड में कोविड- 19 के मरीजों में लगातार इजाफा होता जा रहा है. रविवार देर शाम हरिद्वार के रुड़की में दो और कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. वहीं, बीते 21 मई को एक युवती भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. उसे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हरिद्वार के मेला अस्पताल में भर्ती किया था. रविवार की देर शाम युवती के भाई और भाभी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.
बता दें 21 मई को रुड़की के सोत मोहल्ले में दिल्ली से लौटी एक युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. इसके बाद युवती को हरिद्वार के मेला अस्पताल में आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कराया गया था. वहीं युवती के परिजनों का भी सैम्पल लिया गया था. रविवार को युवती के भाई और भाभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग में एक बार फिर से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मेडिकल टीम सोत मोहल्ला पहुंची. दोनों लोगों को आइसोलेट करने के लिए ले जाया जाने लगा तो दोनों ने इसका विरोध भी किया. इसके बाद मेडिकल टीम व पुलिस प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
ये भी पढ़ें: पुलिस कर्मी समेत 3 पाए गए कोरोना पॉजिटिव
बहरहाल रुड़की में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. रविवार की दोपहर मंगलौर पुलिस चौकी में तैनात एक सिपाही की भी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद पूरी पुलिस चौकी को सैनिटाइज किया गया. चौकी के सभी पुलिसकर्मियों को होम क्वारंटाइन किया गया है.