ETV Bharat / state

मालिक के पैसे पर दो भाईयों की नीयत हुई खराब, ₹2 लाख लेकर हुए फरार - Haridwar stockist money grabbed

एक आढ़ती ने अपने यहां काम करने वाले दो सगे भाईयों को 2 लाक रुपये बैंक खाते में जमा कराने को दिए थे, जिसके बाद से दोनों भाई पैसे को लेकर रफ्फू चक्कर हो गए. मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाशी शुरू कर दी है.

haridwar crime news
हरिद्वार क्राइम न्यूज
author img

By

Published : Mar 8, 2022, 10:20 PM IST

हरिद्वार: ज्वालापुर क्षेत्र के एक आढ़ती को उसी के यहां काम करने वाले दो सगे भाई लाखों का चूना लगा फरार हो गए. आढ़ती ने एक सप्ताह पहले बैंक में जमा कराने के लिए उन्हें दो लाख रुपए दिए थे, जिसके बाद से न तो पैसा ही बैंक खाते में जमा हुआ और नहीं दोनों का कोई अता पता है. मामले में पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मामला ज्वालापुर की पुरानी सब्जी मंडी का है, जहां मनोज कुमार की मैसर्स पंजाब ट्रेडिंग कंपनी के नाम से आढ़त की एक बड़ी फर्म है. उनकी फर्म पर पिछले दो साल से राहुल एवं मोहित गुप्ता पुत्र रमेश चंद्र गुप्ता काम करते थे. दोनों शेख सराय खुर्जा, जिला बुलंदशहर, यूपी के रहने वाले थे. 2 मार्च को मनोज ने हमेशा की तरह दोनों को दो लाख की रकम बैंक में जमा कराने के लिए दी थी, लेकिन काफी देर तक बैंक से न लौटने पर मनोज ने जब उनके मोबाइल पर संपर्क साधा तब भाईयों ने जवाब दिया कि उन्होंने रकम जमा करा दी है, लेकिन सड़क दुर्घटना में घायल होने के चलते अगले दिन सुबह दुकान पर पहुंचकर रसीद दे देंगे.

दोनों भाई अगले दिन भी दुकान पर नहीं आए, उनके मोबाइल बाद दोनों का नंबर स्विच ऑफ बताने लगा. कई दिनों तक दोनों का इंतजार करने के बाद मनोज उनके किराए के घर पर पहुंचा तो पता चला कि वह 2 मार्च को ही सामान लेकर वहां से चले गए थे. एसएसआई नितेश शर्मा ने बताया कि दोनों भाईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: साइबर ठगी के शिकार व्यक्ति के खाते में पुलिस ने लौटाये ₹7.50 लाख

वहीं, औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. मंगलवार शाम अपने बच्चे और सहेली के साथ बाजार जा रही एक महिला से बाइक सवार दो झपटमारों ने सोने की चेन झपट ली, अचानक हुए घटना में महिला का स्कूटर अनियंत्रित होकर गिर गया और वे घायल हो गए. सिडकुल पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात झपटमारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पुलिस ने बताया कि रानीपुर क्षेत्र की ‌राम मंदिर कॉलोनी निवासी सुजाता सिंह अपनी सहेली अंजलि और उसके बेटे के साथ बाजार में खरीददारी करने के लिए गई थी. जब वे बाजार से लौट रही थी तो सिडकुल क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस के समीप अचानक पीछे से आए बाइक सवारों ने सुजाता के गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन झपट ली. इसी दौरान वह अनियंत्रित होकर स्कूटी से गिर गई. पीड़िता, उसकी सहेली एवं उसका बेटा चोटिल हो गए. वहीं, वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार मौके से फरार हो गए.

प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने बताया की पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को तलाशा जा रहा है, जल्द उन्हे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

हरिद्वार: ज्वालापुर क्षेत्र के एक आढ़ती को उसी के यहां काम करने वाले दो सगे भाई लाखों का चूना लगा फरार हो गए. आढ़ती ने एक सप्ताह पहले बैंक में जमा कराने के लिए उन्हें दो लाख रुपए दिए थे, जिसके बाद से न तो पैसा ही बैंक खाते में जमा हुआ और नहीं दोनों का कोई अता पता है. मामले में पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मामला ज्वालापुर की पुरानी सब्जी मंडी का है, जहां मनोज कुमार की मैसर्स पंजाब ट्रेडिंग कंपनी के नाम से आढ़त की एक बड़ी फर्म है. उनकी फर्म पर पिछले दो साल से राहुल एवं मोहित गुप्ता पुत्र रमेश चंद्र गुप्ता काम करते थे. दोनों शेख सराय खुर्जा, जिला बुलंदशहर, यूपी के रहने वाले थे. 2 मार्च को मनोज ने हमेशा की तरह दोनों को दो लाख की रकम बैंक में जमा कराने के लिए दी थी, लेकिन काफी देर तक बैंक से न लौटने पर मनोज ने जब उनके मोबाइल पर संपर्क साधा तब भाईयों ने जवाब दिया कि उन्होंने रकम जमा करा दी है, लेकिन सड़क दुर्घटना में घायल होने के चलते अगले दिन सुबह दुकान पर पहुंचकर रसीद दे देंगे.

दोनों भाई अगले दिन भी दुकान पर नहीं आए, उनके मोबाइल बाद दोनों का नंबर स्विच ऑफ बताने लगा. कई दिनों तक दोनों का इंतजार करने के बाद मनोज उनके किराए के घर पर पहुंचा तो पता चला कि वह 2 मार्च को ही सामान लेकर वहां से चले गए थे. एसएसआई नितेश शर्मा ने बताया कि दोनों भाईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: साइबर ठगी के शिकार व्यक्ति के खाते में पुलिस ने लौटाये ₹7.50 लाख

वहीं, औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. मंगलवार शाम अपने बच्चे और सहेली के साथ बाजार जा रही एक महिला से बाइक सवार दो झपटमारों ने सोने की चेन झपट ली, अचानक हुए घटना में महिला का स्कूटर अनियंत्रित होकर गिर गया और वे घायल हो गए. सिडकुल पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात झपटमारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पुलिस ने बताया कि रानीपुर क्षेत्र की ‌राम मंदिर कॉलोनी निवासी सुजाता सिंह अपनी सहेली अंजलि और उसके बेटे के साथ बाजार में खरीददारी करने के लिए गई थी. जब वे बाजार से लौट रही थी तो सिडकुल क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस के समीप अचानक पीछे से आए बाइक सवारों ने सुजाता के गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन झपट ली. इसी दौरान वह अनियंत्रित होकर स्कूटी से गिर गई. पीड़िता, उसकी सहेली एवं उसका बेटा चोटिल हो गए. वहीं, वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार मौके से फरार हो गए.

प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने बताया की पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को तलाशा जा रहा है, जल्द उन्हे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.