लक्सर: कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग कोतवाली क्षेत्र में कच्ची शराब की रोकथाम के लिए चेकिंग अभियान चलाया. जिसमें प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली के नेतृत्व में दो अलग-अलग जगहों से कच्ची शराब के साथ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. साथ ही कच्ची शराब बनाने के उपकरणों के साथ 100 लीटर लहन को भी नष्ट किया गया.
ये भी पढ़ें- नेशनल वाइल्ड लाइफ बोर्ड की अब हर महीने होगी बैठक, दिल्ली-दून राजमार्ग पर 16 किमी निर्माण को मंजूरी
बता दें कि लक्सर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में अवैध कच्ची शराब बनाने के आरोप में निरंजनपुर के रहने वाले सोमपाल और पीपली गांव के रहने वाले पंकज को 9 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- पर्यावरण प्रेमी प्रताप पोखरियाल को ग्लोबल ग्रीन अवार्ड 2020 से किया गया सम्मानित
मौके से एक सिलेंडर सहित अन्य उपकरण भी बरामद किये गये. कोतवाल हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि अलग-अलग स्थानों पर छापा मारकर शराब बनाने की भट्टी को पकड़ा गया है. साथ ही शराब बनाने के उपकरण और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिन पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय समक्ष पेश किया गया.