ETV Bharat / state

मोबाइल शॉप में हुई चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

चोरी के मामले में गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों में से एक आरोपी पहले भी जेल जा चुका है.

shop theft case haridwar
पुलिस की गिरफ्त में चोर.
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 6:43 PM IST

हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र में बीते दिनों मोबाइल एंड इलेक्ट्रिकल्स शॉप में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पूछताछ में महालक्ष्मी मोबाइल एंड इलेक्ट्रिकल्स शॉप पर हुई चोरी के साथ 18 दिसंबर 2020 को डेंसो चौक पर दूसरी मोबाइल शॉप में हुई चोरी को भी कबूल किया है.

पुलिस ने बताया कि रावली महदूद इलाके में बीते दिनों महालक्ष्मी मोबाइल एंड इलेक्ट्रिकल्स शॉप में अज्ञात लोगों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. इस दौरान चोरों ने मोबाइल समेत दुकान में रखे अन्य कीमती सामान पर भी हाथ साफ किया था. इसके बाद 18 दिसंबर को डेंसो चौक इलाके में भी मोबाइल शॉप में चोरी हुई थी. दोनों ही चोरियों के खुलासे के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी सदर की देखरेख में पुलिस की एक टीम बनाई गई थी.

पढ़ें- बिहार के बैंक में 40 लाख की डकैती डाल उत्तराखंड में छिपा, हल्द्वानी पुलिस ने पकड़ा

टीम ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की. इसी बीच 18 अक्टूबर को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रावली महदूद जाने वाले रास्ते से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. पहले आरोपी का नाम दीपक पुत्र ऋषिपाल निवासी ग्राम सूर्याला थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर, जो फिलहाल धनपुरा, थाना पथरी हरिद्वार में रह रहा है. वहीं दूसरे आरोपी का नाम पारुल पुत्र अखिलेश निवासी सुजावलपुर, थाना तंबौर जनपद सीतापुर का बताया. दोनों से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने अलग-अलग तारीखों पर हुई दोनों चोरियों की बात स्वीकार की.

एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर दो एलईडी टीवी, पांच मोबाइल, एक पावर बैंक और एक जेबीएल कंपनी का स्पीकर बरामद हुआ है. मुख्य आरोपी पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है. आरोपी इस चोरी किए सामान को Olx पर बेचते थे.

हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र में बीते दिनों मोबाइल एंड इलेक्ट्रिकल्स शॉप में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पूछताछ में महालक्ष्मी मोबाइल एंड इलेक्ट्रिकल्स शॉप पर हुई चोरी के साथ 18 दिसंबर 2020 को डेंसो चौक पर दूसरी मोबाइल शॉप में हुई चोरी को भी कबूल किया है.

पुलिस ने बताया कि रावली महदूद इलाके में बीते दिनों महालक्ष्मी मोबाइल एंड इलेक्ट्रिकल्स शॉप में अज्ञात लोगों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. इस दौरान चोरों ने मोबाइल समेत दुकान में रखे अन्य कीमती सामान पर भी हाथ साफ किया था. इसके बाद 18 दिसंबर को डेंसो चौक इलाके में भी मोबाइल शॉप में चोरी हुई थी. दोनों ही चोरियों के खुलासे के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी सदर की देखरेख में पुलिस की एक टीम बनाई गई थी.

पढ़ें- बिहार के बैंक में 40 लाख की डकैती डाल उत्तराखंड में छिपा, हल्द्वानी पुलिस ने पकड़ा

टीम ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की. इसी बीच 18 अक्टूबर को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रावली महदूद जाने वाले रास्ते से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. पहले आरोपी का नाम दीपक पुत्र ऋषिपाल निवासी ग्राम सूर्याला थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर, जो फिलहाल धनपुरा, थाना पथरी हरिद्वार में रह रहा है. वहीं दूसरे आरोपी का नाम पारुल पुत्र अखिलेश निवासी सुजावलपुर, थाना तंबौर जनपद सीतापुर का बताया. दोनों से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने अलग-अलग तारीखों पर हुई दोनों चोरियों की बात स्वीकार की.

एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर दो एलईडी टीवी, पांच मोबाइल, एक पावर बैंक और एक जेबीएल कंपनी का स्पीकर बरामद हुआ है. मुख्य आरोपी पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है. आरोपी इस चोरी किए सामान को Olx पर बेचते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.