ETV Bharat / state

रुड़की में बंद मकान का ताला तोड़कर गहने समेत 15 लाख की चोरी, केस दर्ज - Civil Line Kotwali

रुड़की के खंजरपुर गांव में एक बंद मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने जेवरात समेत करीब 15 लाख रुपए की चोरी की है. पीड़ित ने मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.

Roorkee
रुड़की
author img

By

Published : Sep 20, 2022, 5:00 PM IST

रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के खंजरपुर गांव में एक बंद मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने जेवरात समेत करीब 15 लाख रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया. दरअसल, घटना के समय परिवार अपनी रिश्तेदारी में गया हुआ था. उनके किराएदार ने उन्हें फोन पर इसकी जानकारी दी. जब परिवार वापस लौटा तो घर के ताले टूटे हुए देखकर उनके होश उड़ गए. वहीं, पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

जानकारी के मुताबिक खंजरपुर गांव में केंद्रीय विद्यालय के सामने स्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरोज भारद्वाज का मकान है. सरोज भारद्वाज अपने भाई के साथ अपनी रिश्तेदारी में गई थीं. वहीं, उनके किराएदार ने उन्हें फोन पर जानकारी दी कि उनके मकान के ताले टूटे हुए हैं. सूचना पाकर जब लौटीं तो घर में दाखिल होते ही उनके होश उड़ गए. उन्होंने देखा कि उनकी अलमारी का सारा सामान घर में बिखरा हुआ पड़ा है.
पढ़ें- रुड़की मां बेटी से दुष्कर्म मामला: 4 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल, एक की जांच जारी

उन्होंने बताया कि अलमारी में रखे जेवरात समेत करीब 15 लाख रुपए का सामान चोरी हो गया है. उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी. सिविल लाइन कोतवाली एसएसआई केदार सिंह चौहान ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. जिसके बाद सरोज भारद्वाज ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस अब मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि मामले का खुलासा जल्द ही किया जाएगा.

रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के खंजरपुर गांव में एक बंद मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने जेवरात समेत करीब 15 लाख रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया. दरअसल, घटना के समय परिवार अपनी रिश्तेदारी में गया हुआ था. उनके किराएदार ने उन्हें फोन पर इसकी जानकारी दी. जब परिवार वापस लौटा तो घर के ताले टूटे हुए देखकर उनके होश उड़ गए. वहीं, पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

जानकारी के मुताबिक खंजरपुर गांव में केंद्रीय विद्यालय के सामने स्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरोज भारद्वाज का मकान है. सरोज भारद्वाज अपने भाई के साथ अपनी रिश्तेदारी में गई थीं. वहीं, उनके किराएदार ने उन्हें फोन पर जानकारी दी कि उनके मकान के ताले टूटे हुए हैं. सूचना पाकर जब लौटीं तो घर में दाखिल होते ही उनके होश उड़ गए. उन्होंने देखा कि उनकी अलमारी का सारा सामान घर में बिखरा हुआ पड़ा है.
पढ़ें- रुड़की मां बेटी से दुष्कर्म मामला: 4 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल, एक की जांच जारी

उन्होंने बताया कि अलमारी में रखे जेवरात समेत करीब 15 लाख रुपए का सामान चोरी हो गया है. उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी. सिविल लाइन कोतवाली एसएसआई केदार सिंह चौहान ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. जिसके बाद सरोज भारद्वाज ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस अब मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि मामले का खुलासा जल्द ही किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.