ETV Bharat / state

सदियों से रहा है नींबू और नारियल से पूजा करने का रिवाज, राफेल पूजन के संबंध में ज्योतिषाचार्य ने कही ये बात

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा राफेल की नींबू और नारियल से पूजा करने के बाद उठे भारत की राजनीति में भूचाल आ गया है. वहीं ज्योतिषाचार्य ने कहा है कि इस तरह की पूजा प्राचीन समय से चली आ रही है.

राफेल पूजन
author img

By

Published : Oct 10, 2019, 8:44 AM IST

हरिद्वारः सात समंदर पार फ्रांस में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राफेल की पूजा के दौरान नींबू और नारियल का प्रयोग क्या किया, भारत की राजनीति में भूचाल आ गया. राफेल को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में लंबे समय से घमासान जारी था. लिहाजा अभी राफेल भारत की धरती पर आया भी नहीं है, उससे पहले ही अब राफेल के साथ नींबू नारियल और पूजा- पाठ ने ऐसा बवाल मचाया है कि कांग्रेस के तमाम नेता यह कह रहे हैं कि मोदी सरकार और उनके रक्षा मंत्री पूजा के नाम पर ढकोसलाबाजी कर रहे हैं.

नींबू और नारियल से पूजा करने का चलन प्राचीन.

उधर भाजपा राफेल की पूजा को न केवल हिंदू रीति रिवाज की एक मजबूत कड़ी मान रहे हैं बल्कि कांग्रेसी नेताओं को यह नसीहत भी दे रहे हैं कि उन्होंने इटली की सभ्यता को अपनाया है. भारतीय सभ्यता की खूबियों को भला कांग्रेस कैसे जानेगी. इसी को लेकर ईटीवी भारत संवाददाता ने ज्योतिषाचार्य और धर्म आचार्यों से यह जानने की कोशिश की कि आखिर पूजा-पाठ और नए राफेल की पूजा में जिस तरह से नींबू और नारियल का प्रयोग किया गया है उसका क्या महत्व है और क्यों इस तरह की पूजा पाठ की जाती है.

राफेल पर मचे घमासान के बाद हमारी टीम ने ज्योतिषाचार्य प्रतीक मिश्रपुरी से जाना कि आखिर नींबू और नारियल से पूजा करने का क्या महत्व होता है. ज्योतिषाचार्य मिश्र पुरी का कहना है कि भारतीय शास्त्र के अनुसार कई प्रकार की पूजा विधियों का हम प्रयोग करते हैं. हम कोई भी सामान खरीदते हैं उसकी पहले पूजा पाठ करते हैं और हमारे यहां सबसे ज्यादा इन कार्यों में नींबू का प्रयोग किया जाता है, क्योंकि नींबू से पूजा करने से किसी भी प्रकार की बुरी नजर नए सामान पर नहीं लगती है.

भारत द्वारा राफेल खरीदा गया है और इस विमान पर नजर लगाने के लिए भी हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और चाइना हैं. उन लोगों की बुरी नजर से बचाने के लिए देश के रक्षा मंत्री ने फ्रांस में राफेल की पूजा में नींबू का प्रयोग किया है और नींबू का प्रयोग करने से किसी भी प्रकार की बुरी नजर से बचा जा सकता है.

यह भी पढ़ेंः अनोखा गांव: आजादी के बाद से इस गांव में अबतक नहीं हुआ कोई चुनाव, ऐसे चुने जाते हैं प्रधान

नारियल का प्रयोग हम तब करते हैं जब कोई नया सामान खरीदते हैं. नारियल को फोड़ना और उसके जल को सामान पर छिड़कना यह शुभ माना जाता है, क्योंकि सब्जियों के अंदर नींबू पूर्ण सब्जी है और फलों के अंदर नारियल को पूर्ण फल कहा गया है हम जो भी सामान खरीद रहे हैं उससे हमें लाभ हो इसलिए नजर से बचाने के लिए नींबू का प्रयोग किया गया है.

यह कार्य हमारे लिए शुभ हो इसके लिए नारियल का प्रयोग किया गया है यह दोनों ही काम जरूरी होते जब कोई भी नया काम किया जाता है.ज्योतिषाचार्य का कहना है कि नींबू और नारियल से की गई पूजा सभी तरह की बुरी नजर से बचाती है और राफेल विमान की इस तरह से की गई पूजा भारत देश के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी.

हरिद्वारः सात समंदर पार फ्रांस में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राफेल की पूजा के दौरान नींबू और नारियल का प्रयोग क्या किया, भारत की राजनीति में भूचाल आ गया. राफेल को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में लंबे समय से घमासान जारी था. लिहाजा अभी राफेल भारत की धरती पर आया भी नहीं है, उससे पहले ही अब राफेल के साथ नींबू नारियल और पूजा- पाठ ने ऐसा बवाल मचाया है कि कांग्रेस के तमाम नेता यह कह रहे हैं कि मोदी सरकार और उनके रक्षा मंत्री पूजा के नाम पर ढकोसलाबाजी कर रहे हैं.

नींबू और नारियल से पूजा करने का चलन प्राचीन.

उधर भाजपा राफेल की पूजा को न केवल हिंदू रीति रिवाज की एक मजबूत कड़ी मान रहे हैं बल्कि कांग्रेसी नेताओं को यह नसीहत भी दे रहे हैं कि उन्होंने इटली की सभ्यता को अपनाया है. भारतीय सभ्यता की खूबियों को भला कांग्रेस कैसे जानेगी. इसी को लेकर ईटीवी भारत संवाददाता ने ज्योतिषाचार्य और धर्म आचार्यों से यह जानने की कोशिश की कि आखिर पूजा-पाठ और नए राफेल की पूजा में जिस तरह से नींबू और नारियल का प्रयोग किया गया है उसका क्या महत्व है और क्यों इस तरह की पूजा पाठ की जाती है.

राफेल पर मचे घमासान के बाद हमारी टीम ने ज्योतिषाचार्य प्रतीक मिश्रपुरी से जाना कि आखिर नींबू और नारियल से पूजा करने का क्या महत्व होता है. ज्योतिषाचार्य मिश्र पुरी का कहना है कि भारतीय शास्त्र के अनुसार कई प्रकार की पूजा विधियों का हम प्रयोग करते हैं. हम कोई भी सामान खरीदते हैं उसकी पहले पूजा पाठ करते हैं और हमारे यहां सबसे ज्यादा इन कार्यों में नींबू का प्रयोग किया जाता है, क्योंकि नींबू से पूजा करने से किसी भी प्रकार की बुरी नजर नए सामान पर नहीं लगती है.

भारत द्वारा राफेल खरीदा गया है और इस विमान पर नजर लगाने के लिए भी हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और चाइना हैं. उन लोगों की बुरी नजर से बचाने के लिए देश के रक्षा मंत्री ने फ्रांस में राफेल की पूजा में नींबू का प्रयोग किया है और नींबू का प्रयोग करने से किसी भी प्रकार की बुरी नजर से बचा जा सकता है.

यह भी पढ़ेंः अनोखा गांव: आजादी के बाद से इस गांव में अबतक नहीं हुआ कोई चुनाव, ऐसे चुने जाते हैं प्रधान

नारियल का प्रयोग हम तब करते हैं जब कोई नया सामान खरीदते हैं. नारियल को फोड़ना और उसके जल को सामान पर छिड़कना यह शुभ माना जाता है, क्योंकि सब्जियों के अंदर नींबू पूर्ण सब्जी है और फलों के अंदर नारियल को पूर्ण फल कहा गया है हम जो भी सामान खरीद रहे हैं उससे हमें लाभ हो इसलिए नजर से बचाने के लिए नींबू का प्रयोग किया गया है.

यह कार्य हमारे लिए शुभ हो इसके लिए नारियल का प्रयोग किया गया है यह दोनों ही काम जरूरी होते जब कोई भी नया काम किया जाता है.ज्योतिषाचार्य का कहना है कि नींबू और नारियल से की गई पूजा सभी तरह की बुरी नजर से बचाती है और राफेल विमान की इस तरह से की गई पूजा भारत देश के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी.

Intro:फीड लाइव व्यू से भेजी गई है

uk_har_02_nimbu_aur_nariyal_se_kyon_hoti_hai_pooja_vis_10006



इसलिए नींबू को रखा था राजनाथ सिंह ने राफेल के नीचे

सात समंदर पार फ्रांस में जाकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राफेल की पूजा के दौरान नींबू और नारियल का प्रयोग क्या किया भारत की राजनीति में भूचाल आ गया राफेल को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में लंबे समय से घमासान जारी था लिहाजा अभी राफेल भारत की धरती पर आया भी नहीं है उससे पहले ही अब राफेल के साथ नींबू नारियल और पूजा पाठ ने ऐसा बवाल मचाया है कि कांग्रेस के तमाम नेता यह कह रहे हैं कि मोदी सरकार और उनके रक्षा मंत्री पूजा के नाम पर ढकोसला बाजी कर रहे हैं उधर भारतीय जनता पार्टी राफेल की पूजा को ना केवल हिंदू रीति रिवाज कि एक मजबूत कड़ी मान रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के नेताओं को यह नसीहत भी दे रहे हैं कि उन्होंने इटली की सभ्यता को अपनाया है भारतीय सभ्यता की खूबियों को भला कोंग्रेस कैसे जानेगी इसी को लेकर ईटीवी भारत ने ज्योतिषाचार्य और धर्म आचार्यों से यह जानने की कोशिश की कि आखिर पूजा-पाठ और नए राफेल की पूजा में जिस तरह से नींबू और नारियल का प्रयोग किया गया है उसका क्या महत्व है और क्यों इस तरह की पूजा पाठ की जाती है


Body:राफेल पर मचे घमासान के बाद हमारी टीम ने ज्योतिषाचार्य प्रतीक मिश्र पुरी से जाना कि आखिर नींबू और नारियल से पूजा करने का क्या महत्व होता है ज्योतिषाचार्य प्रतीक मिश्र पुरी का कहना है कि भारतीय शास्त्र के अनुसार कई प्रकार की पूजा की विधियों का हम प्रयोग करते हैं जिससे हम कोई भी सामान खरीदते हैं उससे पहले पूजा पाठ करते हैं और हमारे यहां सबसे ज्यादा इन कार्यों में नींबू का प्रयोग किया जाता है क्योंकि नींबू से पूजा करने से किसी भी प्रकार की बुरी नजर नए सामान पर नहीं लगती है भारत द्वारा राफेल खरीदा गया है और इस विमान पर नजर लगाने के लिए भी हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और चाइना है उन लोगों की बुरी नजर से बचाने के लिए देश के रक्षा मंत्री ने फ्रांस में राफेल की पूजा में नींबू का प्रयोग किया है और नींबू का प्रयोग करने से किसी भी प्रकार की बुरी नजर से बचा जा सकता है और नारियल का प्रयोग हम तब करते हैं जब कोई नया सामान खरीदते हैं नारियल को फोड़ना और उसके जल को सामान पर छिड़कना यह शुभ माना जाता है क्योंकि सब्जियों के अंदर नींबू पूर्ण सब्जी है और फलों के अंदर नारियल को पूर्ण फल कहा गया है हम जो भी सामान खरीद रहे हैं उससे हमें लाभ हो इसलिए नजर से बचाने के लिए नींबू का प्रयोग किया गया है और यह कार्य हमारे लिए शुभ हो इसके लिए नारियल का प्रयोग किया गया है यह दोनों ही काम जरूरी होते जब कोई भी नया काम किया जाता है

बाइट--प्रतीक मिश्र पुरी--ज्योतिषाचार्य

प्रतीक मिश्र पुरी का कहना है कि अगर किसी भी नए कार्य को शुरू करने से पहले किसी की बुरी नजर है या किसी ने गलत बात भी कर दी है तो नींबू का प्रयोग करने से बुरी नजर दूर हो जाती है और हम हर पूजा के अंदर नारियल का प्रयोग करते हैं किसी भी सामान को खरीदने से पहले हम नारियल से पूजा करते हैं और यह सदियों से हिंदू धर्म को मानने वाले प्रयोग करते हैं हमारे द्वारा कोई भी हवन या पूजा की जाती है तो पूर्ण फल उसमें नारियल है और नारियल का ही सभी पूजा में प्रयोग किया जाता है देवी के किसी मंदिर में हम जाते हैं तो वहां नारियल का प्रयोग जरूर करते हैं और नींबू का प्रयोग हम इसलिए करते हैं कि कोई बुरी नजर हो या हमारे घर परिवार में किसी की नजर लग गई है तो नींबू का प्रयोग करते हैं क्योंकि नींबू काफी खट्टा होता है और नींबू का प्रयोग करने से व्यक्ति हर प्रकार की बुरी नजर से बचता है हमारे देश के रक्षा मंत्री ने भी फ्रांस में जाकर राफेल विमान की नींबू और नारियल से पूजा की है यह हमारे देश के लिए काफी फायदेमंद होगा

बाइट--प्रतीक मिश्र पुरी--ज्योतिषाचार्य



Conclusion:राफेल विमान की नींबू और नारियल से पूजा करने के बाद जहां कांग्रेस मोदी सरकार और रक्षा मंत्री पर सवाल खड़े कर रही है तो वहीं ज्योतिष शास्त्रों के जानकार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा राफेल विमान की नींबू और नारियल से पूजा करने को फायदेमंद बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य का तो यह तक कहना है कि नींबू और नारियल से की गई पूजा सभी तरह की बुरी नजर से बचाती है और राफेल विमान की इस तरह से की गई पूजा भारत देश के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.