ETV Bharat / state

हरिद्वार नगर निगम: उतार-चढ़ाव भरा रहा एक साल, काम कम राजनीति हुई ज्यादा

हरिद्वार नगर निगम की नई सरकार को एक साल हो गया है. इस एक साल में हरिद्वार नगर निगम राजनीति का अखाड़ा बना रहा. जिससे विकास की रफ्तार कम हुई, इसके लिए दोनों ही दल एक दूसरे पर आरोप मढ़ते दिखाई दिए.

हरिद्वार नगर निगम.
author img

By

Published : Nov 23, 2019, 9:45 AM IST

Updated : Nov 23, 2019, 10:29 AM IST

हरिद्वार: नगर निगम हरिद्वार की नई सरकार बने एक साल हो गया है. इस एक साल में नगर निगम ने कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं. भले ही सफाई के लिए मेयर पति नाले में उतरे हो या मुंडन करवाना हो. लेकिन जनता सारी हकीकत से रूबरू है. इस बीच दोनों ही दल एक दूसरे पर आरोप मढ़ते भी दिखे गए. इस एक साल में नगर निगम ने धर्मनगरी की कितनी तस्वीर बदली पेश है रिपोर्ट...

हरिद्वार नगर निगम का उतार-चढ़ाव भरा रहा एक साल.

मेयर बनने से पहले अनीता शर्मा ने कई आश्वासन दिए थे. अनीता शर्मा का कहना था कि वे मेयर बनने के बाद हरिद्वार को साफ-सुथरा और सुंदर बनाने के लिए प्रयास करेंगी. सड़क, बिजली और साफ-सफाई को अपनी प्रमुखा बताने वाली कांग्रेस मेयर का कहना है कि उनके साथ गलत हो रहा है. उन्होंने बीजेपी पर मनमानी और विकास कार्य प्रभावित करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, एक महिला की कोई नहीं सुन रहा है. उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का भी पालन नहीं हो रहा. जिससे विकास कार्यों को गति नहीं मिल पा रही है. उन्होंने कहा कि नगर की साफ-सफाई उनकी प्रमुखा में रहा है जिसके लिए उनके पति भी आगे आते रहे हैं.

मेयर का कहना है कि बीजेपी पार्षद हमेशा बदसलूकी पर उतारू हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी राजनीति से बचना चाहिए, जिस कारण विकास कार्य बाधित होते हैं. सभी को विकास कार्यों के लिए आगे आना चाहिए और साथ देना चाहिए. बीजेपी पार्षद हमेशा भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं जिससे निगम बैठक सफल नहीं हो पाती है.

वहीं मेयर पति व कांग्रेस नेता अशोक शर्मा का कहना डबल इंजन की सरकार ने निगम को एक जेई तक नहीं दिया. हरिद्वार नगर निगम पर 18 करोड़ की देनदारी है वो भी इस सरकार से नहीं दी जा रही है. मेयर द्वारा दिए गए आदेशों को अनसुना किया जाता है. अधिकारियों द्वारा लिखित में पत्र देने के बाद बाद भी अधिकारियों द्वारा जवाब नहीं दिया जाता है. अशोक शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह सब शहरी विकास मंत्री व हरिद्वार विधायक मदन कौशिक की शह पर होता है.

वहीं भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी का कहना है की एक साल होने के बाद भी जनता की अपेक्षाएं जो हरिद्वार महापौर से रही हैं, उसमें महापौर अनीता शर्मा विफल साबित हुई हैं. उसका कारण यह है कि मेयर पति छोटी-छोटी चीजों को लेकर राजनीति करते हैं. भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह विकास को समर्पित है. साथ ही मेयर को सहयोग देने को भी तैयार हैं, लेकिन मेयर पति केवल राजनीति करते हैं और जनता में गलत संदेश देने की कोशिश करते रहते हैं. वे हमेशा सरकार पर गलत आरोप लगाते रहते हैं, जो निराधार है.

वहीं जब इस मुद्दे पर आम लोगों का कहना है कि मेयर के काम से तो वे तब संतुष्ट होंगे जब कुछ काम करेंगी. प्रदेश और केंद्र में बीजेपी की सरकार है. शहरी विकास मंत्री जो कि हरिद्वार से हैं वह भी बीजेपी के हैं जब तक बीजेपी इनको सपोर्ट नहीं करेगी तो वह किस तरह कार्य करेंगी.

वहीं समाजसेवी जेपी बडोनी का कहना है कि हरिद्वार नगर निगम दूसरे प्रतिपक्ष का है.

हरिद्वार: नगर निगम हरिद्वार की नई सरकार बने एक साल हो गया है. इस एक साल में नगर निगम ने कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं. भले ही सफाई के लिए मेयर पति नाले में उतरे हो या मुंडन करवाना हो. लेकिन जनता सारी हकीकत से रूबरू है. इस बीच दोनों ही दल एक दूसरे पर आरोप मढ़ते भी दिखे गए. इस एक साल में नगर निगम ने धर्मनगरी की कितनी तस्वीर बदली पेश है रिपोर्ट...

हरिद्वार नगर निगम का उतार-चढ़ाव भरा रहा एक साल.

मेयर बनने से पहले अनीता शर्मा ने कई आश्वासन दिए थे. अनीता शर्मा का कहना था कि वे मेयर बनने के बाद हरिद्वार को साफ-सुथरा और सुंदर बनाने के लिए प्रयास करेंगी. सड़क, बिजली और साफ-सफाई को अपनी प्रमुखा बताने वाली कांग्रेस मेयर का कहना है कि उनके साथ गलत हो रहा है. उन्होंने बीजेपी पर मनमानी और विकास कार्य प्रभावित करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, एक महिला की कोई नहीं सुन रहा है. उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का भी पालन नहीं हो रहा. जिससे विकास कार्यों को गति नहीं मिल पा रही है. उन्होंने कहा कि नगर की साफ-सफाई उनकी प्रमुखा में रहा है जिसके लिए उनके पति भी आगे आते रहे हैं.

मेयर का कहना है कि बीजेपी पार्षद हमेशा बदसलूकी पर उतारू हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी राजनीति से बचना चाहिए, जिस कारण विकास कार्य बाधित होते हैं. सभी को विकास कार्यों के लिए आगे आना चाहिए और साथ देना चाहिए. बीजेपी पार्षद हमेशा भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं जिससे निगम बैठक सफल नहीं हो पाती है.

वहीं मेयर पति व कांग्रेस नेता अशोक शर्मा का कहना डबल इंजन की सरकार ने निगम को एक जेई तक नहीं दिया. हरिद्वार नगर निगम पर 18 करोड़ की देनदारी है वो भी इस सरकार से नहीं दी जा रही है. मेयर द्वारा दिए गए आदेशों को अनसुना किया जाता है. अधिकारियों द्वारा लिखित में पत्र देने के बाद बाद भी अधिकारियों द्वारा जवाब नहीं दिया जाता है. अशोक शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह सब शहरी विकास मंत्री व हरिद्वार विधायक मदन कौशिक की शह पर होता है.

वहीं भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी का कहना है की एक साल होने के बाद भी जनता की अपेक्षाएं जो हरिद्वार महापौर से रही हैं, उसमें महापौर अनीता शर्मा विफल साबित हुई हैं. उसका कारण यह है कि मेयर पति छोटी-छोटी चीजों को लेकर राजनीति करते हैं. भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह विकास को समर्पित है. साथ ही मेयर को सहयोग देने को भी तैयार हैं, लेकिन मेयर पति केवल राजनीति करते हैं और जनता में गलत संदेश देने की कोशिश करते रहते हैं. वे हमेशा सरकार पर गलत आरोप लगाते रहते हैं, जो निराधार है.

वहीं जब इस मुद्दे पर आम लोगों का कहना है कि मेयर के काम से तो वे तब संतुष्ट होंगे जब कुछ काम करेंगी. प्रदेश और केंद्र में बीजेपी की सरकार है. शहरी विकास मंत्री जो कि हरिद्वार से हैं वह भी बीजेपी के हैं जब तक बीजेपी इनको सपोर्ट नहीं करेगी तो वह किस तरह कार्य करेंगी.

वहीं समाजसेवी जेपी बडोनी का कहना है कि हरिद्वार नगर निगम दूसरे प्रतिपक्ष का है.

Intro:एंकर :-हरिद्वार नगर निगम में इस एक साल में हरिद्वार की जनता को बहुत कुछ देखने को मिला चाहे वो मेयर पति का नाले में खुद उतर कर  सफाई करना हो या खुद को गंजा करनाहो या फिर रोना हो ये सब हरिद्वार की जनता बिना मूवी की टिकट लिए देखने को मिला।  हरिद्वार नगर निगम बोर्ड की मीटिंगे तो साउथ की फिल्म की तरह हीथी कोई भी नगर निगम बोर्ड की मीटिंग बिना लड़ाई के हुई ही नहीं। जहां एक और आज रुड़की नगर निगम के चुनाव हुए है  वहीं दूसरी ओर हरिद्वार के नगर निगम को कल  एक साल पूरे हो चुके हैं इस पूरे एक  साल में नगर निगम ने क्या किया और   किस तरह से  नगर निगम हरिद्वार का यह पूरा साल बीता  देखिए ईटीवी भारत की इस खास रिपोर्ट में.Body:वो 1 - मेयर बनने से पहले अनीता शर्मा का कहना था कि मैं हरिद्वार को बहुत ही सूंदर बना दूंगी  जो हरिद्वार में गंदगी फैली हुई है उसे बिल्कुल साफ करवाउंगी और जो भाजपा सरकार ने 5 साल कुछ नहीं किया यह अनीता शर्मा सब कुछ करके दिखाएगी उस समय अनीता शर्मा ने वादे किए थे कि  शहर की  नालियों की समस्या, सड़क की समस्या, गड्ढे और बिजली लाइन इन सभी व्यवस्थाओं को में सुधारूगी  और अगर मैं मेयर बनती हूं तो सबसे पहले हरिद्वार की सफाई व्यवस्था को सुधारूगी इन वादों को किये हुए पुरे एक  साल बीत चुके है और अब अनीता शर्मा  किस तरह बीजेपी का रोना रो रही है ये देखिये। 

 Vo 2   अब अनीता शर्मा का कहना है कि वैसे तो जो हुआ ठीक हुआ  पर एक कांग्रेस की महिला के नाते मैं यह कहना चाहूंगी कि जो मेरे साथ हो रहा है यह गलत हो रहा है एक महिला की कोई सुनने को तैयार नहीं होता है और नाही मेरे द्वारा दिए गए आदेशों का पालन किया जाता है।   मेरा मंत्री जी से  कहना है कि मेरा 1 साल तो जैसे तैसे चला गया लेकिन नगर निगम में काफी कार्य रुके हुए हैं मैंने लगभग आठ महीने से मांग कर रखी है कि एक जे ई  नगर निगम को मिले जो अभी तक पूरी नहीं हुई है सफाई व्यवस्था पर अनीता शर्मा का कहना है की  जब से मैं मेहरबानी हूं तब से  मैं 24 घंटे के अंदर अंदर सफाई वकरवा देती हूं और मेरे साथ मेरे पति भी सफाई का ध्यान रखते हैं और अपने खर्च से हम यह कार्य कराते हैं । हम  सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए कई प्रयास करते हैं यही कारण है कि कई बार बीजेपी पार्षद हमारे पास ऊपर हाथ तक उठा देते हैं और बदसलूकी करते हैं मेरे पति को तो एक बार गेट तक दिया था ऐसी राजनीति नहीं होनी चाहिए सबको मिलजुल कर कार्य करें तो बहुत अच्छा रहेगा  मीटिंग के दौरान बीजेपी पार्षद आरोप लगाने शुरू कर देते हैं कि हमने यह घोटाला किया है इसलिए ज्यादातर  नगर निगाम बोर्ड की ज्यादातर मीटिंगे सफल नही हो पाई है।

 Vo 3  वही मेयर पति व कांग्रेस नेता अशोक शर्मा का कहना  है कि हम साधारण आदमी हैं जमीन से जुड़े हुए आदमी और जनता के बीच में रहते हैं और हम समझते हैं  इस साल में हमें बहुत अच्छा अनुभव हो गया है हमे अब पता चल गया है कि कौन लोग जो हैं जो जनता का भला चाहते हैं और कौन लोग जनता का विनाश चाहते हैं अब हम जनता के बीच में जाएंगे और जनता को बताएंगे कि भाजपा की डबल इंजन सरकार जनता को हरिद्वार को क्या दे रही है जिसमें कि हरिद्वार नगर निगम को इस डबल इंजन सरकार से  एक जे ई  तक नहीं दिया जा रहा है साथ ही हरिद्वार नगर निगम पर 18 करोड की देनदारी है वो भी इस सरकार से नहीं दी जा रही है मेयर द्वारा दिए गए आदेशों को अनसुना किया जाता है अधिकारियों द्वारा दस दस बार लिखित में पत्र देने के बाद बावजूद भी जवाब अधिकारियों द्वारा जवाब नही  दिया जाता है यह सब  शहरी विकास मंत्री व हरिद्वार विधायक मदन कौशिक जी की शह पर होता है वह चाहते हैं कि हरिद्वार में मेरे अलावा कोई भी पनप ना पाए इसलिए ऐसा हो रहा है कई पार्षदों पर दबाव बनाकर उन्हें और आकर्षित कर लिया है ।
 vo 4  वही भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी का कहना है की एक साल होने के बावजूद भी जनता की अपेक्षाएं जो  हरिद्वार  महापौर से रही है उसमें महापौर अनीता शर्मा  बिल्कुल विफल साबित हुई है उसका कारण यह है कि  मेयर पति  छोटी छोटी चीजों में राजनीति करते हैं  भारतीय जनता पार्टी का जो बोर्ड है वह पूरी तरह विकास को समर्पित है साथ ही मेयर साहिबा   को सहयोग देने को भी तैयार है लेकिन सरकार व पार्षदों  का सहयोग मिलने के बावजूद भी मेयर पति केवल राजनीति करते हैं और जनता में गलत संदेश देने की कोशिश करते रहते  हैं की  सरकार का उन्हें कोई सहयोग नहीं मिल रहा है यह जिम्मेदारी महापौर की होती है कि शहर में किस तरह सफाई व्यवस्था बनाई जाये इन से   हटकर वह केवल एक ही राग अलाप ते हैं कि सरकार का सहयोग नहीं मिल रहा है मंत्री का सहयोग नहीं मिल रहा है और इस तरह के आरोप लगाने से वह अपनी जिम्मेदारियों से बच नहीं सकते उन्हें जनादेश का सम्मान करना चाहिए और जनता ने जो हमको जिम्मेदारी सौंपी है उसका उन्हें निर्वाहन करना चाहिए।दूसरी और पूर्व मेयर मनोज गर्ग का कहना है की मेयर को चाहे जो भी सरकार हो उसके साथ तालमेल बना कर  चलना चाहिए मेरे समय में भी कांग्रेस की सरकार थी लेकिन में जितना भी सरकार का सहयोग ले सकता था मेने लिया और इस समय तो कुम्भ के कार्य भी हरिद्वार में शुरू हो चुके है ऐसे में केंद्र हो या राज्य सरकार हो उनका विशेष ध्यान हरिद्वार पर हैं। 


 वो 5  -वही जब इस मुद्दे पर आम लोगों से बात करी की आप अब तक मेयर के काम से कितना संतुष्ट   है  तो आम लोगों को कहना था कि मेयर के काम से तो हम तब संतुष्ट होंगे जब मेयर  कुछ काम करेगी  यहां पर केंद्र में बीजेपी की सरकार है राज्य  में बीजेपी की सरकार है और शहरी विकास मंत्री जो कि हरिद्वार से हैं वह भी बीजेपी के हैं जब तक  बीजेपी इनको सपोर्ट नहीं करेगी तो वह किस तरह कार्य करेगी।   बीजेपी के  सपोर्ट ना करने के  कारण कोई कार्य नहीं हो रहा है मेयर के  साथ भेदभाव किया जा रहा है वहीं समाजसेवी जेपी बडोनी का कहना है कि हरिद्वार नगर निगम  दूसरे प्रतिपक्ष का है  इसलिए जो हमारे राज्य के नगर विकास मंत्री हैं वह नहीं चाहते हैं कि इस शहर का  कोई विकास हो इस शहर का संपूर्ण बजट वे  खुद ही खा लेना चाहते है   इसलिए वह यहां पर नगर निगम का ना  तो  कोई बजट आवंटन कर रहे हैं और ना ही मेयर  को कोई कार्य करने देना चाह रहे हैं.इस शहर में गंदगी के  अंबार लगे हुए हैं  उस और नगर निगम का कोई  अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है कुल मिलाकर देखा जाए जो एक  साल का नगर निगम का कार्यकाल  बिलकुल असफल रहा और शहर  के लिए नुकसान दायक रहा।   Conclusion:बाइट :- अनीता शर्मा मेयर हरिद्वार
 बाइट अशोक शर्मा (मेयर पति व कांग्रेसी नेता )
बाइट:-विकाश तिवारी (जिला महामंत्री बीजेपी हरिद्वार)
बाइट :-मनोज गर्ग (पूर्व मेयर हरिद्वार)
बाइट:-जे पि बडोनी (समाजसेवी हरिद्वार)
बाइट :-अनिल (आम नागरिक )
बाइट:-मनीष(आम नागरिक )
Last Updated : Nov 23, 2019, 10:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.