हरिद्वारः पुष्कर धामी सरकार (Pushkar Dhami Govt.) में राज्यमंत्री से कैबिनेट मंत्री बनने की खुशी में मंगलवार को स्वामी यतीश्वरानंद (swami yatiswarananda) ने फोटो शूट करवाया. यह फोटो शूट उन्होंने अपने सरकारी आवास के गार्डन में करवाया.
जानकार मानते हैं कि पुष्कर सिंह धामी से स्वामी यतीश्वरानंद की दोस्ती बहुत पुरानी है. लिहाजा, इसी के मद्देनजर स्वामी यतीश्वरानंद को कैबिनेट मंत्री बनाने के बाद ग्राम विकास मंत्रालय (Ministry of Rural Development) दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः स्वामी यतीश्वरानंद से इस तरह अपनी दोस्ती निभा रहे CM पुष्कर सिंह धामी
लिहाजा, अब ये फोटो जल्द ही पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री बनने और स्वामी यतिश्वरानंद के कैबिनेट मंत्री बनने के शुभकामनाओं के तौर पर बड़े-बड़े बैनर और होर्डिंग में नजर आएंगी. हालांकि, ये सभी फोटो कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद ने अपने सोशल मीडिया फेसबुक अकाउंट पर भी शेयर की हैं.