ETV Bharat / state

कुंभ आयोजित कराना योगी से सीखें अधिकारी- स्वामी कैलाशानंद गिरी

निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर ने कुंभ प्राधिकरण के अफसरों को योगी आदित्यनाथ से संपर्क स्थापित करने की सलाह दी है. साथ ही कहा है कि राज्य और केंद्र सरकार को चाहिए कि वह अखाड़ा परिषद के साथ बैठक करें ताकि कुंभ को बिना किसी रुकावट के आयोजित किया जा सके.

Swami Kailashanand Giri haridwar
स्वामी कैलाशानंद गिरी.
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 2:28 PM IST

Updated : Jan 18, 2021, 5:49 PM IST

हरिद्वार: कुंभ के आयोजन के लिए प्रदेश सरकार के अधिकारियों को योगी आदित्यनाथ से संपर्क स्थापित करना चाहिए. यह कहना है हाल ही में निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर बने कैलाशानंद गिरी का. उनका कहना है कि निरंजनी अखाड़े ने कुंभ का आगाज कर दिया है.

स्वामी कैलाशानंद गिरी की अफसरों को नसीहत.

आचार्य कैलाशानंद गिरी अपने दक्षिणी काली मंदिर में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे. हरिद्वार कुंभ 2021 की तैयारियों की धीमी गति पर अखाड़ा परिषद कई बार अपनी नाराजगी भी जता चुका है. वहीं एक दिन पूर्व जूना अखाड़े के संतों ने भी अखाड़े की छावनी में कार्य शुरू ना होने के चलते मेला भवन का घेराव भी किया था.

अब निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी ने कुंभ के आयोजन पर कुंभ प्राधिकरण के अफसरों को योगी से संपर्क स्थापित करने की सलाह दी है. साथ ही कहा है कि राज्य और केंद्र सरकार को चाहिए कि वह अखाड़ा परिषद के साथ बैठक करें ताकि कुंभ को बिना किसी रुकावट के आयोजित किया जा सके.

यह भी पढ़ें-हरिद्वार महाकुंभ का 'महामना' नाता, 1915 हरिद्वार कुंभ में रचा गया था इतिहास

निरंजनी अखाड़े के आचार्य पद पर बैठने के बाद अपनी भावी योजनाओं के विषय में बताते हुए कैलाशानंद गिरी ने कहा कि सबसे पहले उनका लक्ष्य कुंभ में नागा साधुओं और संन्यासियों को बनाने का है. इसके साथ-साथ ऐसे महामंडलेश्वर बनाएंगे, जो पढ़े-लिखे होने के साथ-साथ धर्म और परंपराओं के संवाहक हों. उन्होंने बताया कि कुंभ के दौरान एक सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा.

समारोह में हिंदू धर्म और भारतीय परंपराओं के संवाहकों को सम्मानित किया जाएगा. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रित किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कुंभ के बाद वे अपने आश्रम के 60 भक्तों के साथ भारत भ्रमण पर निकलेंगे.

हरिद्वार: कुंभ के आयोजन के लिए प्रदेश सरकार के अधिकारियों को योगी आदित्यनाथ से संपर्क स्थापित करना चाहिए. यह कहना है हाल ही में निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर बने कैलाशानंद गिरी का. उनका कहना है कि निरंजनी अखाड़े ने कुंभ का आगाज कर दिया है.

स्वामी कैलाशानंद गिरी की अफसरों को नसीहत.

आचार्य कैलाशानंद गिरी अपने दक्षिणी काली मंदिर में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे. हरिद्वार कुंभ 2021 की तैयारियों की धीमी गति पर अखाड़ा परिषद कई बार अपनी नाराजगी भी जता चुका है. वहीं एक दिन पूर्व जूना अखाड़े के संतों ने भी अखाड़े की छावनी में कार्य शुरू ना होने के चलते मेला भवन का घेराव भी किया था.

अब निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी ने कुंभ के आयोजन पर कुंभ प्राधिकरण के अफसरों को योगी से संपर्क स्थापित करने की सलाह दी है. साथ ही कहा है कि राज्य और केंद्र सरकार को चाहिए कि वह अखाड़ा परिषद के साथ बैठक करें ताकि कुंभ को बिना किसी रुकावट के आयोजित किया जा सके.

यह भी पढ़ें-हरिद्वार महाकुंभ का 'महामना' नाता, 1915 हरिद्वार कुंभ में रचा गया था इतिहास

निरंजनी अखाड़े के आचार्य पद पर बैठने के बाद अपनी भावी योजनाओं के विषय में बताते हुए कैलाशानंद गिरी ने कहा कि सबसे पहले उनका लक्ष्य कुंभ में नागा साधुओं और संन्यासियों को बनाने का है. इसके साथ-साथ ऐसे महामंडलेश्वर बनाएंगे, जो पढ़े-लिखे होने के साथ-साथ धर्म और परंपराओं के संवाहक हों. उन्होंने बताया कि कुंभ के दौरान एक सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा.

समारोह में हिंदू धर्म और भारतीय परंपराओं के संवाहकों को सम्मानित किया जाएगा. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रित किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कुंभ के बाद वे अपने आश्रम के 60 भक्तों के साथ भारत भ्रमण पर निकलेंगे.

Last Updated : Jan 18, 2021, 5:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.