लक्सर: लक्सर राय बहादुर नारायण सिंह शुगर मिल ने किसानों का गन्ना भुगतान कर दिया है. जिससे किसानों के चेहरे खिले हुए हैं और मिल प्रबंधक का किसानों ने आभार जताया. मिल प्रबंधन की ओर से 41.53 करोड़ रुपए के चेक गन्ना समितियों को जारी कर दिये गए हैं.
लक्सर शुगर मिल ने चालू पेराई सत्र 2023-24 का छटवां गन्ना भुगतान जारी किया है. चीनी मिल का पेराई सत्र 16 नवंबर से शुरू हुआ था. मिल प्रबंधन ने 15 तक खरीदे गए गन्ने का 41.53 करोड़ रुपये का भुगतान गन्ना समितियों को जारी कर दिया है. शुगर मिल के महाप्रबंधक एसपी सिंह ने बताया कि चालू पेराई सत्र का भुगतान सहकारी गन्ना विकास समितियां को जारी कर दिया है. उन्होंने किसानों से साफ सुथरा गन्ना अपनी चीनी मिल को आपूर्ति किए जाने की अपील की.
पढ़ें-डोईवाला शुगर मिल के गेट पर किसानों का धरना, गन्ने का समर्थन मूल्य ₹500 करने की मांग
उन्होंने आगे कहा कि गन्ने की उन्नतशील प्रजातियां 0118, 15023, 13235, 14201 की बुआई करने के साथ ही खेत में ट्राइकोडरमा का प्रयोग अवश्य करें. उन्होंने बताया कि चालू सत्र में मिल द्वारा अभी तक 51 लाख 88 हजार कुंतल गन्ने की पेराई की जा चुकी है.बता दें कि किसानों के गन्ना भुगतान के मामले में लकसर राय बहादुर नारायण सिंह शुगर मिल प्रथम स्थान पर आता है. पूर्व में भी किसानों के पेमेंट को लेकर लक्सर शुगर मिल काफी गंभीर रहा है. प्रबंधक का कहना है किसानों की मेहनत का फल उनको समय से मिलना चाहिए, ताकि किसान अपनी जरूरतों को पूरा कर सकें. वहीं समय से भुगतान मिलने से किसान खुश नजर आए और किसानों ने इसके लिए मिल प्रबंधक का आभार जताया है.