हरिद्वारः पतंजलि विश्वविद्यालय, हरिद्वार (Patanjali University) द्वारा तृतीय राज्य स्तरीय सब जूनियर, जूनियर, सीनियर, मार्स्टस (पुरुष एवं महिला) योगासन एवं खेल प्रतियोगिता का आयोजन (State Level Yogasan and Sports Competition) करवाया जाएगा. ये प्रतियोगिताएं 27 से 29 नवंबर तक पतंजलि विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम (Patanjali University Auditorium) में सुबह 9 बजे से आयोजित होंगी. जिसमें सम्पूर्ण उत्तराखंड से सभी जिलों की योगासन एवं स्पोर्ट्स की टीमें प्रतिभाग करेंगी.
वहीं, इस प्रतियोगिता में योगासन से जुड़े सभी विद्याओं का प्रदर्शन किया जाएगा. तीन दिवसीय प्रतियोगिता में सभी आयुवर्ग के महिला एवं पुरुषों निर्णायक पतंजलि विश्वविद्यालय में पहुंचना शुरू हो गया है. आज हरिद्वार जिला स्तरीय के योगासन एवं खेल प्रतियोगिता का आयोजन पतंजलि विश्वविद्यालय द्वारा किया गया.
पढ़ें- प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण में 18,602 अतिरिक्त आवासों को मिली स्वीकृति
इस प्रतियोगिता का शुभारंभ कुलपति प्रो. महावीर अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया. विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलानुशासक स्वामी आर्षदेव तथा भाई राकेश कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उत्तराखण्ड राज्य योगासन एवं खेल एसोसिएशन ने किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा प्रतियोगिता में सहभागिता का महत्व है. जीत-हार तो होती रहती है. यह सब मायने नहीं रखता है. सच्चे खिलाड़ी हमेशा खेल को खेल भावना से खेलते हैं.