ETV Bharat / state

हरिद्वार में गंगा को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने की मांग - स्पर्श गंगा परिवार गंगा को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने की मांग

स्पर्श गंगा अभियान की टीम गंगा की स्वच्छता और निर्मलता के लिए लगातार कार्य कर रही है. अब स्पर्श गंगा परिवार ने गंगा को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने की मांग की है.

Haridwar news
स्पर्श गंगा अभियान
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 9:39 AM IST

हरिद्वारः स्पर्श गंगा अभियान से जुड़े लोगों ने गंगा को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने की मांग की है. कनखल स्थित स्पर्श गंगा कार्यालय में गंगा उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान संयोजिका रीता चमोली ने कहा कि प्रदेश वासियों के लिए गौरव का विषय है कि गंगोत्री ग्लेशियर से निकलने वाली गंगा भारत की सबसे लंबी व पवित्र नदी है. देश-दुनिया के करोड़ों लोगों की आस्था की प्रतीक गंगा को राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया जाना चाहिए.

गंगा उत्सव कार्यक्रम में रजनी वर्मा ने कहा कि देश की जीवन रेखा मानी जानी वाली गंगा देश के बड़े भूभाग को सिंचित करती है. गंगा हमारे जीवन का आधार है. हिन्दू मान्यताओं के अनुसार जन्म से लेकर अंतिम संस्कार तक सब में गंगाजल की आवश्यकता पड़ती है. जीवनदायिनी मोक्षदायिनी गंगा आज अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है और इस लड़ाई में स्पर्श गंगा परिवार निरंतर गंगा की स्वच्छता और अविरलता बनाए रखने के लिए संकल्पबद्ध है.

ये भी पढ़ेंः हरक की वापसी के दरवाजे बंद, कर्मकार कल्याण बोर्ड का पुनर्गठन, शमशेर बने अध्यक्ष

उन्होंने कहा कि गंगा की स्वच्छता और अविरलता बनाए रखना हम सब की जिम्मेदारी है. इसके लिए सभी को जागरूक होने की जरूरत है. साथ ही गंगा में बृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाना होगा, जिससे गंगा अपने पुराने स्वरूप में लौट सके. वहीं, इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. इसमें नन्हें-मुन्ने बच्चों ने गंगा अवतरण आदि पर शानदार प्रस्तुतियां दी.

हरिद्वारः स्पर्श गंगा अभियान से जुड़े लोगों ने गंगा को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने की मांग की है. कनखल स्थित स्पर्श गंगा कार्यालय में गंगा उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान संयोजिका रीता चमोली ने कहा कि प्रदेश वासियों के लिए गौरव का विषय है कि गंगोत्री ग्लेशियर से निकलने वाली गंगा भारत की सबसे लंबी व पवित्र नदी है. देश-दुनिया के करोड़ों लोगों की आस्था की प्रतीक गंगा को राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया जाना चाहिए.

गंगा उत्सव कार्यक्रम में रजनी वर्मा ने कहा कि देश की जीवन रेखा मानी जानी वाली गंगा देश के बड़े भूभाग को सिंचित करती है. गंगा हमारे जीवन का आधार है. हिन्दू मान्यताओं के अनुसार जन्म से लेकर अंतिम संस्कार तक सब में गंगाजल की आवश्यकता पड़ती है. जीवनदायिनी मोक्षदायिनी गंगा आज अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है और इस लड़ाई में स्पर्श गंगा परिवार निरंतर गंगा की स्वच्छता और अविरलता बनाए रखने के लिए संकल्पबद्ध है.

ये भी पढ़ेंः हरक की वापसी के दरवाजे बंद, कर्मकार कल्याण बोर्ड का पुनर्गठन, शमशेर बने अध्यक्ष

उन्होंने कहा कि गंगा की स्वच्छता और अविरलता बनाए रखना हम सब की जिम्मेदारी है. इसके लिए सभी को जागरूक होने की जरूरत है. साथ ही गंगा में बृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाना होगा, जिससे गंगा अपने पुराने स्वरूप में लौट सके. वहीं, इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. इसमें नन्हें-मुन्ने बच्चों ने गंगा अवतरण आदि पर शानदार प्रस्तुतियां दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.