लक्सर: कोरोना संक्रमण के साथ ही क्राइम के भी मामले लगातार बढ़ रहे है. ऐसे में बढ़ते क्राइम को देखते हुए लक्सर में हरिद्वार एसएसपी और एसपी क्राइम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एसपी ग्रामीण और पुलिसकर्मियों से बातचीत की. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी शिकायतों से एसएसपी हरिद्वार और एसपी क्राइम को अवगत कराया.
वहीं, एसएसपी हरिद्वार ने शिकायतें के जल्द निस्तारण का निर्देश दिया है. ताकि शिकायतकर्ता को थाने का बार-बार चक्कर न काटना पड़े. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में एसएसपी हरिद्वार के सामने 5 शिकायतें आईं, जिनको संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए भेजा गया है.
पढ़ें- ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के मेयर बंटू राममोहन कोरोना पॉजिटिव
एसपी ग्रामीण स्वपन किशोर ने बताया की कोरोना वायरस के चलते लोगों को हरिद्वार रोशनाबाद जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं.