हरिद्वारः नशे के खिलाफ अभियान में हरिद्वार पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. कोतवाली पुलिस ने रेलवे कालोनी से एक तस्कर को 30 हजार रुपए की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 7.15 ग्राम स्मैक बरामद हुई है.
कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम कुनाल सैनी बताया है, जो इन्द्राबस्ती इंडस्ट्रियल एरिया का रहने वाला है. आरोपी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है. कुनाल के पास से 7.15 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. बरामद स्मैक की कीमत लगभग तीस हजार रुपए है. पुलिस के अनुसार, आरोपी खुद भी स्मैक पीने का आदी है और रिक्शा, ऑटो चालकों व बाहर से आने वाले यात्रियों को स्मैक बेचने का अवैध कारोबार भी करता था. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
पढ़ेंः 31 जनवरी तक ही मिलेगी हाउस टैक्स में छूट, फिर करना होगा पूरा भुगतान
वहीं, दूसरी ओर हरिद्वार पुलिस ने विश्व ड्रग्स जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत आज एक जागरूकता रैली निकाली. ये रैली अपर रोड, भीमगोड़ा, मोती बाजार और बड़ा बाजार से होते हुए हर की पैड़ी तक निकाली गई. जिसमें जनता को ड्रग्स को लेकर जागरुक किया गया.