लक्सर: बालावाली तिराहे के पास उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की शाखा में अचानक सायरन बजने लगा. वहीं, सायरन की आवाज सुनकर बैंक के आसपास लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. जबकि, रविवार होने के वजह से बैंक बंद था. जिसके बाद आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने लगातार सायरन बजता देख बैंक प्रबंधक को सूचित किया. सूचना मिलते ही आनन-फानन में बैंक अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद बैंक खुलवाया गया और सायरन को बंद किया गया.
पढ़ें: दो वंशों को रोशनी दे गई नन्ही 'वंशिका', जनजातीय दंपती ने पेश की मिसाल
लक्सर बाजार चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया की रविवार की वजह से बैंक बंद था. उन्हें सूचना मिली थी कि बैंक का सायरन बज रहा है. जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा की टेक्निकल फॉल्ट की वजह से बैंक का सायरन बज रहा था. जिसको बाद में बैंक कर्मचारियों के द्वारा बंद करवा दिया गया.