लक्सर: कोतवाली क्षेत्र में उधार के रुपए को लेकर दुकानदार और ग्राहक के बीच विवाद हो गया था. इसी विवाद में दुकानदार ने तमंचे से ग्राहक को गोली मार दी. ग्राहक को गंभीर हालत में पास के अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
जानकारी के मुताबिक घटना गढ़ी सांगीपुर गांव की है. गांव में आरोपी आरिफ की परचून की दुकान है. आरिफ की दुकान से ही शोएब उधार में सामान लिया करता था. मंगलवार को उधार के रुपए को लेकर आरिफ और शोएब के बीच झगड़ा हो गया.
पढ़ें- सड़क पर टहलना पड़ा महंगा, SDM ने लगवाई उठक-बैठक और पुशअप
इसी बीच गुस्से में आकर आरिफ ने देसी तमंचे से शोएब पर फायर झोंक दिया. इस घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई. गोली लगने की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शोएब को घायल अवस्था में अस्पताल लेकर जाने लगी. रास्ते में ही शोएब ने दम तोड़ दिया.
पुलिस क्षेत्राधिकारी राजन सिंह ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया. आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.