ETV Bharat / state

अल्मोड़ा मेयर पद पर बीजेपी प्रत्याशी अजय वर्मा की बंपर जीत, कहा- अपने हर वादे करूंगा पूरे - UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV 2025

अल्मोड़ा नगर निगम के नव निर्वाचित मेयर अजय वर्मा ने 2479 मतों जीत हासिल की है. उन्होंने जनता को थैंक यू कहा है.

UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV 2025
नव निर्वाचित मेयर अजय वर्मा (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 26, 2025, 12:14 PM IST

अल्मोड़ा: उत्तराखंड नगर निकाय को लेकर मतगणना का कार्य संपन्न हो गया है. अल्मोड़ा नगर निगम में भाजपा प्रत्याशी अजय वर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी भैरव गोस्वामी को हराकर जीत हासिल की है. जीत मिलने के बाद नव निर्वाचित मेयर अजय वर्मा ने अपने वादों को पूरा करने की बात कही है.

भाजपा प्रत्याशी अजय वर्मा को 8788 वोट मिले: बता दें कि अल्मोड़ा नगर निगम के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अजय वर्मा को 8788 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी भैरव गोस्वामी को 6309 मत मिले. वहीं, अगर निर्दलीय प्रत्याशी अमन अंसारी की बात करें, तो उन्हें 221 मत प्राप्त हुए. हालांकि, नामांकन के बाद अमन अंसारी ने कांग्रेस को अपना समर्थन दिया था. इसके अलावा 114 लोगों ने नोटा पर मुहर लगाई, जबकि 419 मत रद्द हुए.

अल्मोड़ा मेयर पद पर बीजेपी प्रत्याशी अजय वर्मा की बंपर जी (VIDEO-ETV Bharat)

2479 वोटों से अजय वर्मा विजय घोषित: खगमराकोट वार्ड संख्या 40 को छोड़ते हुए अन्य वार्डों के अनुसार भाजपा प्रत्याशी अजय वर्मा को 2479 वोटों से विजय घोषित किया गया है. रिटर्निंग अधिकारी सीएम मार्तोलिया ने देर रात्रि उन्हें निर्वाचित होने का प्रमाणपत्र दिया.

अजय वर्मा ने जनता का जताया आभार: नव निर्वाचित मेयर अजय वर्मा जीत के बाद मतगणना स्थल पहुंचे और नगर पालिका को नगर निगम बनाने पर सरकार का आभार जताया. साथ ही अपनी जीत के लिए लोगों का धन्यवाद किया. इस दौरान अपनी प्राथमिकता बताते हुए उन्होंने कहा कि वह अपने किए गए वादों को पूरी ईमानदारी के साथ पूरा करेंगे. जनता ने स्वयं को अजय वर्मा मानकर मतदान किया है, जिसका परिणाम है कि उन्हें विजयी श्री हासिल हुई है.

ये भी पढ़ें-

अल्मोड़ा: उत्तराखंड नगर निकाय को लेकर मतगणना का कार्य संपन्न हो गया है. अल्मोड़ा नगर निगम में भाजपा प्रत्याशी अजय वर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी भैरव गोस्वामी को हराकर जीत हासिल की है. जीत मिलने के बाद नव निर्वाचित मेयर अजय वर्मा ने अपने वादों को पूरा करने की बात कही है.

भाजपा प्रत्याशी अजय वर्मा को 8788 वोट मिले: बता दें कि अल्मोड़ा नगर निगम के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अजय वर्मा को 8788 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी भैरव गोस्वामी को 6309 मत मिले. वहीं, अगर निर्दलीय प्रत्याशी अमन अंसारी की बात करें, तो उन्हें 221 मत प्राप्त हुए. हालांकि, नामांकन के बाद अमन अंसारी ने कांग्रेस को अपना समर्थन दिया था. इसके अलावा 114 लोगों ने नोटा पर मुहर लगाई, जबकि 419 मत रद्द हुए.

अल्मोड़ा मेयर पद पर बीजेपी प्रत्याशी अजय वर्मा की बंपर जी (VIDEO-ETV Bharat)

2479 वोटों से अजय वर्मा विजय घोषित: खगमराकोट वार्ड संख्या 40 को छोड़ते हुए अन्य वार्डों के अनुसार भाजपा प्रत्याशी अजय वर्मा को 2479 वोटों से विजय घोषित किया गया है. रिटर्निंग अधिकारी सीएम मार्तोलिया ने देर रात्रि उन्हें निर्वाचित होने का प्रमाणपत्र दिया.

अजय वर्मा ने जनता का जताया आभार: नव निर्वाचित मेयर अजय वर्मा जीत के बाद मतगणना स्थल पहुंचे और नगर पालिका को नगर निगम बनाने पर सरकार का आभार जताया. साथ ही अपनी जीत के लिए लोगों का धन्यवाद किया. इस दौरान अपनी प्राथमिकता बताते हुए उन्होंने कहा कि वह अपने किए गए वादों को पूरी ईमानदारी के साथ पूरा करेंगे. जनता ने स्वयं को अजय वर्मा मानकर मतदान किया है, जिसका परिणाम है कि उन्हें विजयी श्री हासिल हुई है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.