ETV Bharat / state

प्रयागराज महाकुंभ का अध्ययन करेंगे उत्तराखंड के पुलिस अफसर, व्यवस्थाओं की लेंगे जानकारी - PRAYAGRAJ MAHA KUMBH 2025

प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन चल रहा है. वहीं उत्तराखंड के पुलिस अफसर महाकुंभ का अध्ययन करेंगे.

Uttarakhand Police Department
उत्तराखंड के पुलिस अफसर प्रयागराज महाकुंभ का करेंगे अध्ययन (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 26, 2025, 11:53 AM IST

देहरादून: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को जानने के लिए उत्तराखंड के पुलिस अफसरों को जिम्मेदारी दी जा रही है. प्रदेश के 20 पुलिस अधिकारी प्रयागराज में महाकुंभ का अध्ययन करने जा रहे हैं. ताकि महाकुंभ की व्यवस्थाओं को बारीकी से समझा जा सके और इसी आधार पर भविष्य में प्लानिंग भी की जा सके. हालांकि प्रयागराज महाकुंभ में उत्तराखंड की एसडीआरएफ और अग्निशमन टीमें पहले ही अपना योगदान दे रही हैं.

गौर हो कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ की व्यवस्थाओं को देखने के लिए पुलिस के बड़े अफसर जल्द प्रयागराज पहुंचेंगे. इसके लिए पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने निर्देश जारी कर दिए हैं. दरअसल 20 पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रयागराज महाकुंभ में अध्ययन को लेकर यह कार्रवाई डीजीएसपी/आईजीएसपी कॉन्फ्रेंस 2024 के अनुपालन के रूप में की जा रही है. जिसके तहत महाकुंभ 2025 में पुलिस व्यवस्थाओं का प्रभावी प्रबंधन उत्तराखंड के पुलिस अधिकारी भी देख सकेंगे.

उत्तराखंड पुलिस के 20 अधिकारी तीन चरणों में प्रयागराज भेजे जाएंगे, जिसमें उनके द्वारा भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था और यातायात प्रबंधन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर अध्ययन किया जाएगा. पहले चरण में 6 पुलिस अधिकारी जल्द ही देहरादून से प्रयागराज के लिए रवाना होने जा रहे हैं. इस दौरान पुलिस महानिदेशालय के स्तर पर प्रयागराज जाने वाली पुलिस अधिकारियों की टीम को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए गए हैं.

जिसमें महाकुंभ का लेआउट प्लान, सेक्टर थानों का चिन्हीकरण, मेलाधिकारी और पुलिस अधिकारी में समन्वय इसके अलावा स्नान मार्गों का अध्ययन करना शामिल है. इसके अलावा यातायात प्रबंधन में अखाड़े के लिए निर्धारित मार्ग, पार्किंग व्यवस्था जैसी बातों का अध्ययन करना, स्नान घाटों की व्यवस्था ड्यूटी चार्ट के अलावा जल पुलिस माउंटेड पुलिस संबंधी कार्यों की जानकारी पर अध्ययन करने का काम शामिल है.

इसके अतिरिक्त रेलवे पुलिस थाना और चौकियों का भी यह टीम अध्ययन करेगी. हालांकि उत्तर प्रदेश में प्रयागराज महाकुंभ के लिए उत्तराखंड पहले ही सहयोग कर रहा है. उत्तराखंड से एसडीआरएफ की एक कंपनी प्रयागराज भेजी जा चुकी है. एसडीआरएफ की एक कंपनी में 90 पुलिसकर्मी शामिल होते हैं. उत्तराखंड की फायर सर्विस से 15 फायर चालक और पुलिस दूरसंचार से 60 पुलिस कर्मियों की दक्ष टीम को भी महाकुंभ पहले ही भेजा जा चुका है.
पढ़ें-प्रयागराज महाकुंभ में उत्तराखंड पवेलियन है खास, मन मोह लेंगी प्रतिकृतियां, दिव्य मंदिरों के हो रहे दर्शन

देहरादून: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को जानने के लिए उत्तराखंड के पुलिस अफसरों को जिम्मेदारी दी जा रही है. प्रदेश के 20 पुलिस अधिकारी प्रयागराज में महाकुंभ का अध्ययन करने जा रहे हैं. ताकि महाकुंभ की व्यवस्थाओं को बारीकी से समझा जा सके और इसी आधार पर भविष्य में प्लानिंग भी की जा सके. हालांकि प्रयागराज महाकुंभ में उत्तराखंड की एसडीआरएफ और अग्निशमन टीमें पहले ही अपना योगदान दे रही हैं.

गौर हो कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ की व्यवस्थाओं को देखने के लिए पुलिस के बड़े अफसर जल्द प्रयागराज पहुंचेंगे. इसके लिए पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने निर्देश जारी कर दिए हैं. दरअसल 20 पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रयागराज महाकुंभ में अध्ययन को लेकर यह कार्रवाई डीजीएसपी/आईजीएसपी कॉन्फ्रेंस 2024 के अनुपालन के रूप में की जा रही है. जिसके तहत महाकुंभ 2025 में पुलिस व्यवस्थाओं का प्रभावी प्रबंधन उत्तराखंड के पुलिस अधिकारी भी देख सकेंगे.

उत्तराखंड पुलिस के 20 अधिकारी तीन चरणों में प्रयागराज भेजे जाएंगे, जिसमें उनके द्वारा भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था और यातायात प्रबंधन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर अध्ययन किया जाएगा. पहले चरण में 6 पुलिस अधिकारी जल्द ही देहरादून से प्रयागराज के लिए रवाना होने जा रहे हैं. इस दौरान पुलिस महानिदेशालय के स्तर पर प्रयागराज जाने वाली पुलिस अधिकारियों की टीम को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए गए हैं.

जिसमें महाकुंभ का लेआउट प्लान, सेक्टर थानों का चिन्हीकरण, मेलाधिकारी और पुलिस अधिकारी में समन्वय इसके अलावा स्नान मार्गों का अध्ययन करना शामिल है. इसके अलावा यातायात प्रबंधन में अखाड़े के लिए निर्धारित मार्ग, पार्किंग व्यवस्था जैसी बातों का अध्ययन करना, स्नान घाटों की व्यवस्था ड्यूटी चार्ट के अलावा जल पुलिस माउंटेड पुलिस संबंधी कार्यों की जानकारी पर अध्ययन करने का काम शामिल है.

इसके अतिरिक्त रेलवे पुलिस थाना और चौकियों का भी यह टीम अध्ययन करेगी. हालांकि उत्तर प्रदेश में प्रयागराज महाकुंभ के लिए उत्तराखंड पहले ही सहयोग कर रहा है. उत्तराखंड से एसडीआरएफ की एक कंपनी प्रयागराज भेजी जा चुकी है. एसडीआरएफ की एक कंपनी में 90 पुलिसकर्मी शामिल होते हैं. उत्तराखंड की फायर सर्विस से 15 फायर चालक और पुलिस दूरसंचार से 60 पुलिस कर्मियों की दक्ष टीम को भी महाकुंभ पहले ही भेजा जा चुका है.
पढ़ें-प्रयागराज महाकुंभ में उत्तराखंड पवेलियन है खास, मन मोह लेंगी प्रतिकृतियां, दिव्य मंदिरों के हो रहे दर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.