लक्सर: क्षेत्र के थाना खानपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई. बैठक में बढ़ते साइबर अपराध और नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने को लेकर चर्चा की गई.
बता दें कि क्षेत्र में साइबर क्राइम और नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिसकर्मियों को नशे की बढ़ती प्रवृत्ति को रोकने और बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने पर चर्चा की.
ये भी पढ़ें: कोरोना तय करेगा महाकुंभ-2021 का स्वरूप, जानिए क्यों?
वहीं, बैठक में उपस्थित सभी लोगों को बढ़ते अपराधों की रोकथाम के दृष्टिगत घरेलू नौकरों का सत्यापन और संदिग्धों की जानकारी पुलिस को देने को कहा. ग्राम प्रहरियों को जानकारियों को संकलित कर सूचना प्रेषित करने के निर्देश दिए गए.