हरिद्वार: कुंभ मेले में तैनात रहे वरिष्ठ लेखाकार (Senior Accountant) संजय शर्मा (Sanjay sharma) की ब्लूटूथ हेड डिवाइस (bluetooth head device) फटने से मौत हो गई. उद्यान विभाग हरिद्वार के कर्मचारी संजय शर्मा कुंभ मेला में प्रतिनियुक्ति पर थे. सिडकुल पुलिस (Sidcul Police) ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव डॉ. ललित नारायण मिश्र ने बताया देर रात संजय शर्मा की मौत ब्लूटूथ हेड डिवाइस फटने से हुई. संजय शर्मा बहुत ही काबिल और हंसमुख व्यक्तित्व के व्यक्ति थे. उनके निधन पर उन्होंने शोक व्यक्त किया है.
संजय शर्मा के निधन पर मेला अधिकारी दीपक रावत (Mela Officer Deepak Rawat) सहित मेला प्रशासन के अधिकारियों ने भी शोक व्यक्त किया है.
पढ़ें- 2022 तक CM बने रहेंगे तीरथ सिंह रावत!, जानिए क्या कहते हैं अंकशास्त्री
सिडकुल थाना एसओ लखपत बुटोला ने बताया कि संजय शर्मा की मौत के सही कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा.