हरिद्वार: उत्तराखंड में होने वाले 2022 के चुनाव से पहले ही समाजवादी पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है. हरिद्वार पहुंचे समाजवादी पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण सचान ने कहा कि समाजवादी पार्टी उत्तराखंड में सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी . ये चुनाव समाजवादी पार्टी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए उन्होंने संगठन की मजबूती पर काम करना शुरू कर दिया है.
हरिद्वार में प्रेस वार्ता कर डॉ. सचान ने उत्तराखंड में चार लोकसभा प्रभारियों की घोषणा भी की. इस दौरान डॉ. सचान ने आरोप लगाया कि वर्तमान भाजपा सरकार में उत्तरखंड भ्रष्टाचार का मिनी प्रयोगशाला बन गया है. राज्य में तेजी से पलायन हो रहा है. उत्तराखंड के लोगों के हक हकूक जैसी बिजली, पानी, रसोई गैस और भवन निर्माण के लिए खनन सामग्री तक ये सरकार नहीं दे पा रही है.
यह भी पढे़ं-लक्सर: व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी, 17 गैस सिलेंडर जब्त
उन्होंने कहा कि इन्हीं सब मुद्दों को लेकर समाजवादी पार्टी जनता के बीच जाएगी और 2022 के चुनाव में राज्य की जनता को नया विकल्प देगी. साथ ही बताया कि 22 नवंबर से समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन से उत्तराखंड में 2022 चुनाव की तैयारी शुरू कर दी जाएगी और जन जन तक उत्तर प्रदेश के 5 साल के कार्यकाल के मॉडल को बताया जाएगा.