लक्सर: नगर के मंगलौर में बनाए जा रहे स्लाटर हाउस के विरोध में हिंदू संगठनों और व्यापार मंडल के लोगों ने सोमवार को तहसील मुख्यालय में प्रदर्शन किया. साथ ही एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है. जिसमें उन्होंने स्लाटर हाउस के निर्माण पर रोक लगाए जाने की मांग की है.
बता दें कि स्लाटर हाउस निर्माण के विरोध में विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष, नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय वर्मा और हिंदु जागरण मंच के जिला संयोजक जोध सिंह के नेतृत्व में हिंदू संगठनों के सैकड़ों सदस्य तहसील मुख्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने मंगलौर में बन रहे स्लाटर हाउस के निर्माण को लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही स्लाटर हाउस निर्माण पर रोक लगाने के लिए राज्यपाल को ज्ञापन भेजा.
वहीं हिंदू जागरण मंच के जिला उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने भाजपा सरकार पर जन भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए बताया कि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है. ऐसे में तीर्थ नगरी हरिद्वार में स्लाटर हाउस का निर्माण होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.
ये भी पढ़े: औली में शाही शादी करवाकर सरकार ने अपनी सोच और पहाड़ को किया गंदा: हरदा
उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में उत्तराखंड विकास बोर्ड के कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा था कि कुंभ मेले से पूर्व राज्य में गौ संरक्षण ग्रह स्थापित किए जाएंगे. साथ ही कहा कि उत्तराखंड में गौ संरक्षण अधिनियम के अधीन राज्य में सभी तरह के पशु वध शालाओं को बंद कराया जाएगा.
लेकिन मंगलौर में स्लाटर हाउस का निर्माण हो रहा है. जिसमें राज्य के अधिकारियों की संलिप्ता से इनकार नहीं किया जा सकता है. साथ ही कहा कि स्लाटर हाउस का निर्माण कार्य बंद नहीं किया गया तो हिंदू संगठनों के लोग इसे जबरन बंद करा देंगे.