हरिद्वार/मसूरीः कोरोनाकाल में स्वास्थ्य विभाग में तैनात आउटसोर्स कर्मियों को निकालने का असर दिखाई देने लगा है. हरिद्वार के मेला अस्पताल में करोड़ों रुपए की लागत से लगाई गई आरटी पीसीआर (RT PCR) मशीन टेक्नीशियन के न होने से धूल फांक रही है. चारधाम यात्रा भी शुरू होने जा रही है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग को आरटी पीसीआर जांच भी बढ़ानी होगी. ऐसे में हरिद्वार में होने वाली सभी सैंपलों को पहले की तरह देहरादून या हल्द्वानी की लैब में भेजना पड़ेगा.
एक ओर उत्तराखंड में चारधाम यात्रा (Uttarakhand Chardham Yatra 2022) शुरू होने जारी रही है तो वहीं, कोरोना के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. जो स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का सबब बन गया है. हरिद्वार के मेला अस्पताल में आरटी पीसीआर मशीन में जांच ठप है. इसकी वजह ये है कि कोरोनाकाल में स्वास्थ्य विभाग में सेवाएं दे रहे आउटसोर्स कर्मियों को बाहर का रास्ता दिखा गया था. जिसमें टेक्नीशियन भी शामिल थे. ऐसे में टेक्नीशियन न होने से जांचें नहीं हो पा रही है. सीएमओ डॉक्टर खगेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि लैब टेक्नीशियन की कमी के चलते आरटी पीसीआर मशीन ऑपरेट नहीं हो पा रही है. कर्मचारियों की कमी का मामले को उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड आने वाले हर श्रद्धालु की होगी कोरोना जांच, रजिस्ट्रेशन भी अनिवार्य
चारधाम यात्रियों को आरटी पीसीआर रिपोर्ट लाना अनिवार्यः कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (Cabinet Minister Ganesh Joshi) मसूरी के एक होटल में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में कहा कि चारधाम यात्रा को लेकर सरकार पूरी तरह से तैयार है. खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं. उन्होने कहा कि देश में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर चारधाम यात्रियों के लिए आरटी पीसीआर रिपोर्ट लाना अनिवार्य (RT PCR report mandatory for Pilgrims) होगा. क्योंकि, किसी की जान से ज्यादा कुछ नहीं हो सकता है.
मंत्री जोशी ने कहा कि पहाड़ी उत्पादों के तैयार होने वाले व्यंजनों को भी चारधाम यात्रियों को परोसा जाएगा. जिसको लेकर उन्होंने अधिकारियों को योजना बनाने के निर्देश दिए हैं. मसूरी में अत्यधिक वाहनों का दबाव है, ऐसे में पार्किंग की समस्या लगातार बढ़ रही है. जिसको लेकर जल्द जीरो पॉइंट में 500 से अधिक वाहनों की पार्किंग का निर्माण किया जाना है. वहीं, दो नई पार्किंग मसूरी में शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि मसूरी के आसपास के क्षेत्रों को भी पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना की चौथी लहर की आहट से अलर्ट मोड पर दून अस्पताल, मरीजों की RTPCR जांच शुरू
मसूरी में होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट खोले जाने की मांगः मसूरी होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप साहनी ने मसूरी के लंढौर स्थित सर्वे ऑफ इंडिया की भूमि पर होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट खोले जाने की मांग (Hotel Management Institute in Mussoorie) की. मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने मसूरी में पार्किंग निर्माण, माल रोड के सौंदर्यीकरण के साथ माल रोड में गोल्फ कार चलाए जाने को कहा. साथ ही मसूरी-देहरादून मार्ग पर गलोगी पावर हाउस के पास भूस्खलन क्षेत्र के ट्रीटमेंट की मांग भी की.