रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने पीड़ित के परिजन की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पीड़ित के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री अपने रिश्तेदार के यहां गई थी, लेकिन उनके घर पर ताला लगा था. तभी रिश्तेदार के पड़ोस में रहने वाला एक युवक उसको अपने साथ घर ले गया और छेड़छाड़ करने लगा. जब लड़की ने शोर मचाया तो आसपास के लोग इकठ्ठा हो गए. वहीं मौका देख आरोपी युवक वहां से भाग निकला.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में कोरोनाः शनिवार को मिले 44 नए केस, दो की मौत
रुड़की सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री को एक युवक अपने साथ घर ले गया और छेड़छाड़ करने लगा. लड़की ने जब शोर मचाया तो आसपास के लोग इकठ्ठा हो गए, जिसके बाद युवक मौका पाकर भाग गया. पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपी की तलाश में पुलिस लगी हुई है.