ETV Bharat / state

पुलिस ने किया राहुल हत्याकांड का खुलासा, तीन गिरफ्तार - रुड़की राहुल हत्याकांड में दो गिरफ्तार

राहुल हत्याकांड का खुलासा करते हुए भगवानपुर थाना पुलिस ने दो आरोपियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने किया राहुल हत्याकांड का खुलासा
पुलिस ने किया राहुल हत्याकांड का खुलासा
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 3:54 PM IST

रुड़की: भगवानपुर थाना पुलिस ने राहुल हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही हथियार सप्लाई करने वाले आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं, आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. वहीं, आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि होलिका दहन के दौरान हुए विवाद के कारण उन्होंने राहुल की हत्या की थी.

पुलिस ने किया राहुल हत्याकांड का खुलासा
पुलिस ने किया राहुल हत्याकांड का खुलासा

घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार डी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि 31 मार्च को विनोद पुत्र सिकंदर शर्मा निवासी सिकंदरपुर ने थाने में तहरीर देकर बताया था कि अज्ञात लोगों ने गोली मारकर उसके पुत्र राहुल की हत्या कर दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी मंगलौर के निर्देशन में टीम का गठन किया.

ये भी पढ़ें: NEP-2020 लागू करने के लिए तैयारियां तेज, जानिए खास बातें

टीम ने सीसीटीवी फुटेज और फोन नंबरों की डिटेल खंगालते हुए 6 अप्रैल को संदिग्ध अरुण और मोहित को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि होली के दिन डीजे बजाने को लेकर उनके और राहुल के बीच झगड़ा हो गया था. राहुल ने उन्हें गालियां दी थी. जिसके बाद उन्होंने राहुल की हत्या की योजना बनाई और फिर मौका पाकर राहुल को अकेला बैठा देख उसे गोली मार दी.

आरोपियों के पास से पिस्टल व तमंचा भी बरामद किया गया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने पिस्टल, तमंचा और कारतूस बंटी निवासी न्यू मार्केट थाना भगवानपुर से खरीदे थे. बंटी के हथियारों का सप्लाई करता है, जिसके बाद पुलिस ने बंटी को भी गिरफ्तार किया. उसके पास से एक मस्कट 12 बोर बरामद कर उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. वहीं सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

रुड़की: भगवानपुर थाना पुलिस ने राहुल हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही हथियार सप्लाई करने वाले आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं, आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. वहीं, आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि होलिका दहन के दौरान हुए विवाद के कारण उन्होंने राहुल की हत्या की थी.

पुलिस ने किया राहुल हत्याकांड का खुलासा
पुलिस ने किया राहुल हत्याकांड का खुलासा

घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार डी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि 31 मार्च को विनोद पुत्र सिकंदर शर्मा निवासी सिकंदरपुर ने थाने में तहरीर देकर बताया था कि अज्ञात लोगों ने गोली मारकर उसके पुत्र राहुल की हत्या कर दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी मंगलौर के निर्देशन में टीम का गठन किया.

ये भी पढ़ें: NEP-2020 लागू करने के लिए तैयारियां तेज, जानिए खास बातें

टीम ने सीसीटीवी फुटेज और फोन नंबरों की डिटेल खंगालते हुए 6 अप्रैल को संदिग्ध अरुण और मोहित को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि होली के दिन डीजे बजाने को लेकर उनके और राहुल के बीच झगड़ा हो गया था. राहुल ने उन्हें गालियां दी थी. जिसके बाद उन्होंने राहुल की हत्या की योजना बनाई और फिर मौका पाकर राहुल को अकेला बैठा देख उसे गोली मार दी.

आरोपियों के पास से पिस्टल व तमंचा भी बरामद किया गया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने पिस्टल, तमंचा और कारतूस बंटी निवासी न्यू मार्केट थाना भगवानपुर से खरीदे थे. बंटी के हथियारों का सप्लाई करता है, जिसके बाद पुलिस ने बंटी को भी गिरफ्तार किया. उसके पास से एक मस्कट 12 बोर बरामद कर उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. वहीं सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.